Multibagger Smallcap Shares: पिछला साल शेयर बाजार के लिए काफी अहम रहा। लगातार उतारचढ़ाव के बावजूद मार्केट ने नई ऊंचाइयां छूई हैं। इस दौरान कुछ चुनिंदा स्मॉलकैप शेयरों में जबरदस्त तेजी आई। इन कंपनियों में म्यूचुअल फंड का भी निवेश था। यहां हम कुछ ऐसे शेयरों के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने पिछले एक साल में 800 पर्सेंट से ज्यादा रिटर्न दिया और इनमें म्यूचुअल फंड्स का भी बड़ा निवेश है। शेयरों के रिटर्न का यह आंकड़ा 25 जून तक एक साल (26 जून 2023 से लेकर 25 जून 2024) के लिए है।
इस शेयर ने पिछले एक साल में 848 फीसदी का रिटर्न दिया है। अभी दो म्यूचुअल फंड स्कीम्स ऐसी हैं जिन्होंने इस शेयर में निवेश किया है। फिलहाल यह शेयर HDFC Defence और HDFC Infrastructure स्कीम के पोर्टफोलियो में है।
2. Transformers & Rectifiers (India)
पिछले एक साल में इस शेयर का रिटर्न 698 फीसदी रहा है। करीब 9 म्यूचुअल फंड स्कीम्स में यह शेयर शामिल है।
पिछले एक साल में इस शेयर ने 654 फीसदी का रिटर्न दिया है। फिलहाल 10 म्यूचुअल फंड स्कीम्स में यह शेयर शामिल है।
पिछले एक साल में इस शेयर का रिटर्न 612 फीसदी रहा हा। करीब 38 ऐसे म्यूचुअल फंड स्कीम्स हैं जिनके पास यह शेयर है
इस शेयर ने पिछले एक साल में 468 फीसदी का रिटर्न दिया है। करीब 10 ऐसे स्कीम हैं जिन्होंने इस शेयर में निवेश किया है।
पिछले एक साल में इस शेयर ने 406 फीसदी का रिटर्न दिया है। करीब 3 ऐसे एक्टिव स्कीम हैं जिन्होंने इस शेयर में पैसा लगया है।
इस शेयर ने पिछले एक साल में 399 फीसदी का रिटर्न दिया है। फिलहाल एक ऐसा एक्टिव स्कीम है जिन्होंने इसमें निवेश किया है।
8. Housing & Urban Development Corporation
इस शेयर ने पिछले एक साल में 393 फीसदी का रिटर्न दिया है। फिलहाल 30 ऐसे एक्टिव स्कीम हैं जिन्होंने इसमें निवेश किया है।
इस शेयर ने पिछले एक साल में 341 फीसदी का रिटर्न दिया है। फिलहाल 12 ऐसे एक्टिव स्कीम हैं जिन्होंने इसमें निवेश किया है।
इस शेयर ने पिछले एक साल में 331 फीसदी का रिटर्न दिया है। फिलहाल 13 ऐसे एक्टिव स्कीम हैं जिन्होंने इसमें निवेश किया है।
इस शेयर ने पिछले एक साल में 319 फीसदी का रिटर्न दिया है। फिलहाल एक ऐसा एक्टिव स्कीम हैं जिन्होंने इसमें निवेश किया है।
12. Techno Electric & Engineering Company
इस शेयर ने पिछले एक साल में 315 फीसदी का रिटर्न दिया है। फिलहाल 24 ऐसे एक्टिव स्कीम हैं जिन्होंने इसमें निवेश किया है।
इस शेयर ने पिछले एक साल में 298 फीसदी का रिटर्न दिया है। फिलहाल 7 ऐसे एक्टिव स्कीम हैं जिन्होंने इसमें निवेश किया है।
14. Simplex Infrastructures
इस शेयर ने पिछले एक साल में 295 फीसदी का रिटर्न दिया है। फिलहाल एक ही ऐसा एक्टिव स्कीम हैं जिन्होंने इसमें निवेश किया है।