Stock Market Opening Bell: लगातार दो दिनों से घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हो रहे थे। अब आज दुनिया के अधिकतर मार्केट से कमजोर संकेतों के बीच इनमें कमजोरी दिख रही है। हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी का रुझान है। निफ्टी के सभी सेक्टर्स के इंडेक्सों में मिला-जुला रुझान है। इसके चलते आज BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप महज 16 हजार करोड़ रुपये घटा है यानी निवेशकों की दौलत मार्केट खुलते ही 16 हजार करोड़ रुपये घट गई है।
अब इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सों की बात करें तो बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) फिलहाल 127.27 प्वाइंट्स यानी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 78,546.98 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 28.45 प्वाइंट्स यानी 0.12 फीसदी की फिसलन के साथ 23,840.35 पर है। एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स 78,674.25 और निफ्टी 23,868.80 पर बंद हुआ था।
निवेशकों की दौलत में 16 हजार करोड़ रुपये की गिरावट
एक कारोबारी दिन पहले यानी 26 जून 2024 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 4,37,02,400.58 करोड़ रुपये था। आज यानी 27 जून 2024 को मार्केट खुलते ही यह 4,37,18,681.93 करोड़ रुपये रह गया। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की पूंजी 16,281.35 करोड़ रुपये घट गई है।
Sensex के 12 शेयर ग्रीन जोन में
सेंसेक्स पर 30 शेयर लिस्टेड हैं जिसमें सिर्फ 12 ग्रीन जोन में हैं। सबसे अधिक तेजी अल्ट्राटेक सीमेंट, जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा स्टील में है। वहीं दूसरी तरफ टेक महिंद्रा, एचसीएल और टीसीएस में सबसे तेज गिरावट है।