Dealing Room Check: टेलीकॉम सेक्टर पर सिटी की पॉजिटिव रिपोर्ट और स्पेक्ट्रम नीलामी में उम्मीद से कम खर्च से टेलीकॉम सेक्टर जोश में नजर आया। रिलायंस, भारती वोडा 3% तक ऊपर चढ़ गये। सीमेंट शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली। इंडिया सीमेंट में 15% का उछाल नजर आया। इसके साथ ही अल्ट्राटेक, रैमको और जेके सीमेंट में भी 2 से 3% तक का उछाल दिखा। वेदांता में करीब 4.5% हिस्सेदारी की ब्लॉक डील हुई। वहीं मैप माई इंडिया में 143 करोड़ रुपये के शेयर बिके। दोनों कंपनियों में प्रोमोटर के शेयर बेचने की खबर के बाद दोनों कंपनियों के शेयर फिसल गये। इधर आज डीलर्स के डीलिंग रूम्स में दो स्टॉक में सबसे ज्यादा एक्शन देखने को मिला। डीलर्स ने आज एबीएफआरएल और सिप्ला के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।
सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने आदित्य बिड़ला ग्रुप के शेयर में खरीदारी करवाई है। डीलर्स ने एबीएफआरएल (ABFRL) के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स ने कहा कि इसमें F&O ट्रेंड के आधार पर BTST रणनीति अपनाने यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह है। घरेलू फंड्स ने आज इस शेयर में खरीदारी की है। डीलर्स के मुताबिक शेयर में जल्द ही 325-328 रुपये का लक्ष्य दिख सकता है। इस शेयर में अच्छा रोलओवर दिखा है।
दूसरे स्टॉक के रूप में डीलर्स ने आज फार्मा सेक्टर के शेयर में बेयरिश राय दी। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने सिप्ला (CIPLA) के शेयर में मंदी की राय दी है। डीलर्स का कहना है कि FIIs ने शेयर में बिकवाली की है। डीलर्स का कहना है कि शेयर में जुलाई सीरीज में नए शॉर्ट बने है। डीलर्स का कहना है कि शेयर 30-40 गिर सकता है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)