Uncategorized

मुकेश अंबानी के इस शेयर को खरीदने की लूट, 4% चढ़ा भाव, अभी और दिखाएगा दम!

 

Reliance Industries share: शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी है। इस तेजी के बीच मुकेश अंबानी की कंपनी- रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर ने भी लंबी छलांग लगाई। बुधवार को इंट्रा-डे ट्रेड में शेयर 4% से अधिक बढ़कर 3037 रुपये पर पहुंच गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। यह शेयर 3027.40 रुपये के हाई पर बंद हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में तेजी की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी ने भी लंबी छलांग लगाई।

शेयर में उतार-चढ़ाव

इस महीने शेयर बाजार में रिलायंस इंडस्ट्रीज का परफॉर्मेंस उतार-चढ़ाव भरा रहा। कंपनी को चुनाव परिणाम के बाद भारी नुकसान उठाना पड़ा है । हालांकि, इसके बाद शेयर में रिकवरी भी आई। पिछले वर्ष की अवधि में स्टॉक ने निवेशकों को 32% रिटर्न दिया है, जबकि YTD आधार पर यह लगभग 17% बढ़ा है।

3500 तक जाएगा भाव?

ग्लोबल ब्रोकरेज जेफरीज रिलायंस के शेयर पर बुलिश नजर आ रहा है। ब्रोकरेज ने इस शेयर के लिए टारगेट प्राइस 3,380 रुपये रखा है। ब्रोकरेज को वित्त वर्ष 2025 में 14% एबिटा वृद्धि की उम्मीद है, जिसमें टैरिफ बढ़ोतरी के पीछे जियो का बड़ा योगदान होगा। वहीं, यूबीएस का टारगेट प्राइस 3,420 रुपये है। घरेलू ब्रोकरेज नुवामा ने स्टॉक पर 3,500 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है।

सेंसेक्स, निफ्टी का नया रिकॉर्ड

बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 620.73 अंक यानी 0.80 प्रतिशत चढ़कर 78,674.25 के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 705.88 अंक बढ़कर 78,759.40 के नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी 147.50 अंक यानी 0.62 प्रतिशत बढ़कर 23,868.80 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 168.6 अंक चढ़कर 23,889.90 के अपने नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा था। सेंसेक्स की कंपनियों में से रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलावा भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, सन फार्मा, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी और बजाज फाइनेंस के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top