रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की टेलीकॉम इकाई रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड ने बताया कि उसने स्पेक्ट्रम की हालिया नीलामी में बिहार और पश्चिम बंगाल में अतिरिक्त स्पेक्ट्रम खरीदा है। इस स्पेक्ट्रम की खरीदारी 1800 मेगाहर्ट्ज बैंड में की गई है। डिजिटल सर्विसेज मुहैया कराने वाली कंपनी का कहना है कि स्पेक्ट्रम खरीद का मकसद इन इलाकों में नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाना और सर्विल क्वॉलिटी बेहतर करना है।
जियो ने बताया कि उसने 1800 मेगाहर्ट्ज बैंड में बिहार में 5.0 मेगाहर्ट्ज और पश्चिम बंगाल में 9.4 मेगाहर्ट्ज का विस्तार किया है। इस तरह, कुल 14.4 मेगाहर्ट्ज का विस्तार हुआ है। इस स्पेक्ट्रम को खरीदने की कुल लागत 973.63 करोड़ रुपये है। स्पेक्ट्रम नीलामी की शर्तों के मुताबिक, इस कॉस्ट का भुगतान 20 बराबर किस्तों में किया जा सकता है, जिस पर 8.65% सालाना ब्याज लगेगा।
जियो का कहना है कि इस कदम से स्पेक्ट्रम के मोर्चे पर कंपनी की स्थिति मजबूत होगी और उसके पास 4जी और 5जी की सुविधाओं के मामले में बेहतर संसाधन होंगे। कंपनी का मकसद खास तरह की भौगोलिक मांगों को पूरा करना और देशभर में बेहतर कस्टमर एक्सपीरिएंस उपलब्ध कराना है। रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड (Reliance Jio Infocomm Limited) के चेयरमैन आकाश एम. अंबानी ने कहा कि इस अधिग्रहण से भारत के डिजिटल