India Cements-UltraTech Deal: अल्ट्राटेक सीमेंट ने आज 27 जून को कहा कि उसके बोर्ड ने इंडिया सीमेंट्स में 23 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने को मंजूरी दे दी है। अल्ट्राटेक इंडिया सीमेंट्स ने कहा कि वह 267 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से इंडिया सीमेंट्स के 7.06 करोड़ शेयर खरीदेगी। इस तरह डील की कुल वैल्यू करीब 1,900 करोड़ रुपये होगी। इस बीच स्टॉक मार्केट में आज एक ब्लॉक डील के जरिए इंडिया सीमेंट्स की 20 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी बेची गई। इस ब्लॉक डील के बाद इंडिया सीमेंट्स के शेयर शुरुआती कारोबार में 7 फीसदी उछल गए। कंपनी के शेयरों में एक दिन पहले यानी बुधवार 26 जून को भी 14 फीसदी का उछाल आया था।
प्रमोटर ग्रुप के पास इंडिया सीमेंट्स में 28.42 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि जाने-माने निवेशक राधाकिशन दमानी और उनके सहयोगियों के पास सीमेंट कंपनी में 20.78 प्रतिशत हिस्सेदारी है। अल्ट्राटेक ने कहा कि अधिग्रहण पूरा होने की सांकेतिक समय अवधि एक महीने है। कंपनी ने कहा कि अधिग्रहण कैश में किया जा रहा है।