Sanghi Industries Share: सांघी इंडस्ट्रीज के शेयरों में आज 26 जून को शुरुआती कारोबार में लगभग 6 प्रतिशत की गिरावट आई। कंपनी के शेयर 96.55 रुपये के इंट्रा डे लो पर पहुंच गए। कंपनी के शेयरों में इस गिरावट के पीछे एक डील है। दरअसल, मंगलवार को कंपनी ने ऐलान किया कि उसके प्रमोटर अंबुजा सीमेंट्स और रवि सांघी ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए कंपनी में 3.52 प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेचेंगे।
क्या है डिटेल
ओएफएस 26-27 जून के लिए तय है और इसे 90 रुपये प्रति शेयर के न्यूनतम मूल्य पर एग्जिक्यूट किया जाएगा, जो कि सीमेंट कंपनी के 102 रुपये के पिछले समापन स्तर पर लगभग 12 प्रतिशत की डिस्काउंट पर है। कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि ओएफएस गैर-खुदरा निवेशकों के लिए 26 जून को और खुदरा निवेशकों के लिए 27 जून को खुलेगा। बता दें कि अंबुजा सीमेंट्स ने दिसंबर 2023 में 5,185 करोड़ रुपये के संशोधित उद्यम मूल्य पर सांघी इंडस्ट्रीज का अधिग्रहण पूरा किया।
शेयरों के हाल
सांघी इंडस्ट्रीज के शेयर पिछले पांच दिन में 3% चढ़ा है। महीनेभर में यह शेयर 10% चढ़ा है। सालभर में यह शेयर 45% और पिछले पांच साल में 65% चढ़ा है। हालांकि, पिछले छह महीने में यह शेयर 20% और इस साल YTD में अब तक 19% से अधिक टूट गया है। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 156.20 रुपये है और 52 वीक का लो ्राइस