GEM Enviro Management IPO Listing: जीईएम एनवायरो मैनेजमेंट के शेयरों ने बुधवार 26 जून को स्टॉक मार्केट में धांसू एंट्री की। कंपनी के शेयर BSE SME प्लेटफॉर्म पर 142.50 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए, जो इसके 75 रुपये के इश्यू प्राइस से करीब 90 फीसदी अधिक है। इस तरह इस IPO ने निवेशकों को पहले ही दिन करीब 90 फीसदी का मुनाफा कराया है। ग्रे मार्केट से भी इस IPO की लिस्टिंग मजबूत रहने के संकेत मिल रहे थे। बता दें कि GEM एनवायरो मैनेजमेंट, एक वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी है। इसका IPO 19 से 21 जून के बीच बोली के लिए खुला था। आईपीओ के लिए 71-75 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड रखा गया था।
कंपनी ने इस आईपीओ से करीब 44.93 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इसमें 11.23 करोड़ रुपये को फ्रेश इक्विटी शेयर जारी करके जुटाया गया है। वहीं 33.70 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत हुई है। कंपनी ने बताया कि वह नए शेयरों की बिक्री से मिली राशि का इस्तेमाल अपनी वर्किंग कैपिटल जरूरतों और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।
GEM एनवायरो मैनेजमेंट लिमिटेड के प्रमोटरों में- सचिन शर्मा, संगीता पारीख, दिनेश पारीख, सार्थक अग्रवाल और बीएलपी इक्विटी रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं। IPO कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी पहले के 100 फीसदी से घटकर 73.44 फीसदी पर आ गई है। GEM Enviro IPO का लॉट साइज 1,600 शेयरों का था।
कंपनी के बारे में
GEM एनवायरो मैनेजमेंट एक वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी है जो प्लास्टिक कचरे सहित सभी पैकेजिंग कचरे को रिसाइकिल करती है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 में 42.80 करोड़ रुपये के रेवेन्यू पर 10.01 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि वित्त वर्ष 2022 में 7.45 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट और 32.91 करोड़ रुपये का रेवेन्यू था। वित्त वर्ष 2024 के पहले 9 महीनों में कंपनी ने 8.40 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट और 26.39 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया था।