Falcon Technoprojects India IPO: मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और प्लंबिंग सर्विसेज उपलब्ध कराने वाली फाल्कन टेक्नोप्रोजेक्ट्स इंडिया के शेयर 26 जून को NSE SME पर IPO के अपर प्राइस बैंड 92 रुपये से 8.6 प्रतिशत के डिस्काउंट के साथ 84 रुपये पर लिस्ट हुए। लिस्ट होने के तुरंत बाद ही शेयर में 5 प्रतिशत का उछाल आया और 88.20 रुपये पर अपर सर्किट लग गया।
कंपनी का 13.69 करोड़ रुपये का IPO 19 जून को खुला था और 21 जून को क्लोज हुआ। इस दौरान यह 65.32 गुना सब्सक्राइब हुआ। नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 45.02 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 82.72 गुना सब्सक्राइब हुआ। कंपनी के प्रमोटर भारत श्रीकिशन परिहार और शीतल भारत परिहार हैं।
2014 में शुरुआत
Falcon Technoprojects India Limited की शुरुआत साल 2014 में हुई थी। यह पूरे भारत में मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और प्लंबिंग सर्विसेज उपलब्ध कराती है। कंपनी पेट्रोलियम रिफाइनरीज, हाउसिंग एस्टेट्स, न्यूक्लियर पावर, कंस्ट्रक्शन समेत विभिन्न सेक्टर्स में ऑपरेशनल है। इसकी सर्विसेज में इंटीग्रेटेड मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और प्लंबिंग सिस्टम्स की डिजाइन, सिलेक्शन और इंस्टॉलेशन शामिल है। जैसे कि एसी, पावर और लाइटिंग सिस्टम्स, वाटर सप्लाई और ड्रेनेज, फायर प्रोटेक्शन और फायर एक्सटिंगुइशिंग सिस्टम्स और टेलिफोन का इंस्टॉलेशन।
कंपनी की वित्तीय स्थिति
Falcon Technoprojects India का वित्त वर्ष 2023 में रेवेन्यू घटकर 16.56 करोड़ रुपये रहा था, जो वित्त वर्ष 2022 में 22.90 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2023 में शुद्ध मुनाफा फ्लैट लेवल पर 1.03 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2022 में यह 1.02 करोड़ रुपये था। अप्रैल 2023 से जनवरी 2024 तक कंपनी का रेवेन्यू 10.36 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 86.98 लाख रुपये दर्ज किया गया।