Multibagger Penny Stock: सोलर सिस्टम के उत्पादन और इंस्टालेशन करने वाली कंपनी वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज ने अपने निवेशकों के एक लाख रुपये को महज 5 साल में ही 6.1 करोड़ से अधिक बना दिया। इस अवधि में इसने 61804 पर्सेंट का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। 28 जून 2019 को यह शेयर महज 3.15 रुपये का था। आज 1950 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।
छह महीने में 433 पर्सेंट का रिटर्न
वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज ने केवल एक साल में ही 769 पर्सेंट से अधिक रिटर्न दिया है। यानी एक साल में ही इसने एक लाख को करीब 7.70 लाख बना दिया है। अगर पिछले छह महीने के रिटर्न की बात करें तो इसने 342 पर्सेंट का रिटर्न देकर अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। छह महीने पहले इसमें निवेश करने वाले भी 433 पर्सेंट का रिटर्न हासिल कर चुके हैं।
आज किस रेट पर मिल रहा शेयर
आज यह स्टॉक 2024 रुपये पर खुला और 2030 रुपये पर पहुंच गया। इसका 52 हफ्ते का हाई 3037.75 रुपये और लो 213.01 रुपये है। इसका मार्केट कैप केवल 20.45 हजार करोड़ रुपये है।
Multibagger Penny Stock: सोलर सिस्टम के उत्पादन और इंस्टालेशन करने वाली कंपनी वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज ने अपने निवेशकों के एक लाख रुपये को महज 5 साल में ही 6.1 करोड़ से अधिक बना दिया। इस अवधि में इसने 61804 पर्सेंट का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। 28 जून 2019 को यह शेयर महज 3.15 रुपये का था। आज 1950 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।
छह महीने में 433 पर्सेंट का रिटर्न
वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज ने केवल एक साल में ही 769 पर्सेंट से अधिक रिटर्न दिया है। यानी एक साल में ही इसने एक लाख को करीब 7.70 लाख बना दिया है। अगर पिछले छह महीने के रिटर्न की बात करें तो इसने 342 पर्सेंट का रिटर्न देकर अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। छह महीने पहले इसमें निवेश करने वाले भी 433 पर्सेंट का रिटर्न हासिल कर चुके हैं।
आज किस रेट पर मिल रहा शेयर
आज यह स्टॉक 2024 रुपये पर खुला और 2030 रुपये पर पहुंच गया। इसका 52 हफ्ते का हाई 3037.75 रुपये और लो 213.01 रुपये है। इसका मार्केट कैप केवल 20.45 हजार करोड़ रुपये है।
32 वर्षों के अनुभव के साथ कंपनी को टियर-1 सौर मॉड्यूल निर्माता के रूप में मान्यता प्राप्त है। वारी ने कुल 1.5 गीगावाट से अधिक की परियोजनाएं पूरी की हैं और साल-दर-साल 22% सीएजीआर की वृद्धि देखी है।
निवेशकों को क्या करना चाहिए?
विश्लेषक निवेशकों को मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश करते समय सतर्क और गहन दृष्टिकोण अपनाने की सलाह देते हैं और केवल रिटर्न के लालच में न पड़ें। उनका कहना है कि मिड और स्मॉल कैप स्पेस में अपेक्षाकृत अधिक वैल्यूएशन की तुलना में लार्ज कैप अपेक्षाकृत बेहतर कम जोखिम वाले स्टॉक हो सकते हैं।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, stock market news के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)