Construction Stocks: सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी KEC International के लिए गुड न्यूज है. बाजार बंद होने के बाद इस कंपनी को 1025 करोड़ रुए का बड़ा ऑर्डर मिला है. बुधवार को यह शेयर 862 रुपए पर बंद हुआ. इस साल अब तक स्टॉक ने 40% से ज्यादा रिटर्न दिया है. कंस्ट्रक्शन कंपनी ITD Cementation को भी 1082 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. सवा चार फीसदी की तेजी के साथ यह शेयर 518 रुपए पर बंद हुआ. इस साल अब तक 80% रिटर्न दिया है. गुरुवार को इन दो स्टॉक्स पर ट्रेडर्स नजर रख सकते हैं.
KEC International Order Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, KEC International को 1025 करोड़ रुपए का ऑर्डर ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस के लिए मिला है. इस साल अब तक कंपनी को 4000 करोड़ रुपए के ऑर्डर मिल चुके हैं. सालाना आधार पर यह 70% ज्यादा है. यह कंपनी पावर ट्रांसमिशन, डिस्ट्रीब्यूशन, रेलवे, सिविल, अर्बन इन्फ्रा, सोलर सेक्टर में EPC प्रोजेक्ट्स करती है. इसके अलावा केबल बिजनेस में भी है. यह शेयर 862 रुपए पर बंद हुआ. इस साल अब तक 40% रिटर्न दिया है.
ITD Cementation Order Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, ITD Cementation को 1082 करोड़ रुपए का मरीन कॉन्ट्रैक्ट मिला है. गुजरात के दहेज LNG टर्मिनल पर जेटी का निर्माण करना है. 31 मार्च 2024 के आधार पर कंपनी का ऑर्डर बुक 20000 करोड़ रुपए का है. FY25 में कंपनी को 8000-10000 करोड़ के ऑर्डर मिलने की उम्मीद है. यह शेयर 518 रुपए पर बंद हुआ. इस साल अब तक इसमें करीब 80% का उछाल आया है.
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये stock market news के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)