Markets

Market outlook : नए शिखर पर बंद हुआ बाजार, जानिए 26 जून को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Stock market : आज सेंसेक्स, निफ्टी और बैंक निफ्टी नया हाई लगाते दिखे हैं। सेंसेक्स 78000 अंक के ऊपर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 23700 अंक के ऊपर सेटल होता नजर आया है। आज के कारोबारी सत्र में एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 712 अंक चढ़कर 78,054 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 183 अंक चढ़कर 23,721 पर बंद हुआ है। जबकि निफ्टी बैंक 902 अंक चढ़कर 52,606 पर बंद हुआ है। हालांकि मिडकैप 209 प्वाइंट गिरकर 55,369 पर बंद हुआ है।

26 जून को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर का कहना है कि घरेलू बाजार में आज फाइनेंशियल सेक्टर की लीडर शिप में तेजी देखने को मिली। इस रैली में मुख्य भागीदारी निजी बैंकों थी। इसके चलते निफ्टी बैंक एक नए हाई पर पहुंच गया और सेंसेक्स 78,000 को पार कर गया। हालांकि, रियल्टी, पावर, मेटल और मिडकैप सेक्टर में मुनाफावसूली देखने को मिली। हल्के कंसोलीडेशन और सेक्टर रोटेशन के बीच आगामी बजट से जुड़ी उम्मीदों के कारण बाजार ऊपर की ओर बढ़ रहा है। इसके अलावा खपत की स्थिति का अंदाजा लगाने के लिए बाजार की नजर मानसून की चाल पर बनी हुई है।

 

कोटक सिक्योरिटीज के हेड इक्विटी रिसर्च श्रीकांत चौहान का कहना है कि आज बेंचमार्क इंडेक्सों ने 23754.15/78164.71 का नया ऑल टाइम हाई बनाया। निफ्टी 183 अंक ऊपर बंद हुआ जबकि सेंसेक्स 712 अंक की तेजी लेकर सेटल हुआ। तकनीकी रूप से देखें तो मजबूत शुरुआत के बाद बाजार ने पूरे दिन तेजी बनाए रखी। डेली चार्ट पर बुलिश कैंडल और इंट्राडे चार्ट पर हायर बॉटम फॉर्मेशन निकट भविष्य में तेजी जारी रहने का संकेत है।

ट्रेंड फॉलो करने वाले ट्रेडर्स के लिए, 23600/77500 का लेवल ट्रेंड डिसाइडर लेवल के रूप में काम करेगा। जब तक इंडेक्स इसके ऊपर कारोबार कर रहा है, तब तक तेजी जारी रहने की संभावना है। ऊपर की तरफ 23835-23900/78500-78700 बुल्स के लिए तत्काल रजिस्टेंस का काम कर सकता है। हालांकि, 23600/77500 से नीचे जाने पर अपट्रेंड कमजोर होगा। इसके नीचे जाने पर ट्रेडर्स ट्रेडिंग लॉन्ग पोजीशन से अपनी पोजीशन समेटते नजर आ सकते हैं।

एलकेपी सिक्योरिटीज के कुणाल शाह का कहना है कि बैंक निफ्टी इंडेक्स आज 52,000 के रजिस्टेंस से ऊपर निकल गया, जहां कॉल साइड पर सबसे ज्यादा ओपन इंटरेस्ट बना हुआ था। बैंक निफ्टी डेली चार्ट पर हायर हाई और हायर लो के साथ एक मजबूत अपट्रेंड में कारोबार कर रहा है। इसके लिए अब 52,000 पर सपोर्ट है। किसी इंट्राडे डिप्स को 53,000/53,500 के लक्ष्यों के लिए खरीदारी के मौके के रूप में इस्तेमाल किया जाना चाहिए।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि आज डेली चार्ट पर एक लॉन्ग बुल कैंडल बना है जो 23600-23700 के स्तर पर बाजार के दायरे से बाहर निकलकर तेजी पकड़ने की संभावना के संकेत दे रहा है। ऐसे में शॉर्ट टर्म तेजी बढ़ने की उम्मीद की जा सकती है। निफ्टी का शॉर्ट टर्म ट्रेड तेजी का बना हुआ है। बाजार अब निकट अवधि में अपसाइड ब्रेकआउट के शुरुआती संकेत दे रहा है। इस तेजी में निफ्टी 24000 के आसपास जाता दिख सकता सकता है। वहीं, इसके लिए तत्काल सपोर्ट 23550 पर पर नजर आ रहा है।

डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top