कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (KIMS) के शेयरों के स्टॉक स्पिलट के लिए कंपनी बोर्ड की बैठक 28 जून को होगी। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है। KIMS की योजना 10 रुपये के 1 इक्विटी शेयर को 2 रुपये वाले 5 इक्विटी शेयरों में स्पिलट करने की है। बोर्ड की बैठक के दिन यानी 28 जून को ही तीन साल पहले कंपनी की स्टॉक मार्केट में एंट्री की थी।
लिस्टिंग के तीन साल के अंदर KIMS के शेयरों ने तकरीबन 150% का रिटर्न दिया है। लिस्टिंग के समय कंपनी का शेयर 825 रुपये प्रति शेयर था। हालांकि, फिलहाल यह स्टॉक अपने हाल के पीक लेवल 2,356 रुपये से 12 पर्सेंट नीचे चल रहा है। कंपनी ने इस साल 29 फरवरी को यह लेवल छुआ था। कंपनी के स्टॉप स्पिलट की रिकॉर्ड डेट अभी तय नहीं की गई है।
कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइसेंज भारत के सबसे बड़े कॉरपोरेट हेल्थकेयर ग्रुप में शामिल है। ग्रुप के अस्पताल तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र में मौजूद हैं। यह अस्पतालों में अलग-अलग तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराती है। KIMS का शेयर 24 जून को मामूली बढ़त के साथ 2,055 रुपये पर बंद हुआ। यह स्टॉक 2024 में फ्लैट रहा है। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 5 पर्सेंट की बढ़त रही है, जबकि पिछले एक साल में इसने 17% का रिटर्न दिया है।