Navratna Company: बाजार बंद होने के बाद डिफेंस पीएसयू मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders) को खुशखबरी मिली है. डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक एंटरप्राइजेज (DPE) ने डिफेंस पीएसयू को ‘नवरत्न’ (Navratna) का दर्जा दिया है. यह देश का 18वां सार्वजनिक उपक्रम बन गया है जिसे यह दर्जा दिया गया है. डिफेंस पीएसयू (Defence PSU) ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी है. बता दें कि मझगांव डॉक एक मल्टीबैगर डिफेंस पीएसयू स्टॉक (Defence PSU Stock) है. इसने शेयरधारकों को सिर्फ 3 महीने में 110 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है.
इन कंपनियों में हुआ शामिल
इसके साथ ही मझगांव डॉक, इंजीनियर्स इंडिया (Engineers India), कॉनकॉर (CONCOR), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics), हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (Hindustan Aeronautics), आरसीएफ (RCF), नाल्को (NALCO), एनएमडीसी (NMDC), आरवीएनएल (RVNL), इरकॉन (IRCON) और आईआरईडीए (IREDA) जैसी कंपनियों में शामिल हो गया है.
Navratna का दर्जा मिलने का फायदा
नवरत्न कंपनी के रूप में मझगांव डॉक केंद्र सरकार से मंजूरी लिए बिना ₹1,000 करोड़ तक का निवेश कर सकती है. इन कंपनियों को एक साल के भीतर अपनी कुल संपत्ति का 30% तक निवेश करने की भी स्वतंत्रता है, बशर्ते यह ₹1,000 करोड़ के भीतर रहे. नवरत्न कंपनी (Navratna Company) को ज्वाइंट वेंचर बनाने, एलायंस बनाने और विदेश में सब्सिडियरी कंपनियां स्थापित करने की भी मंजूरी है.
नवरत्न कंपनी (Navratna company) बनने के लिए सबसे पहले पीएसयू को मिनीरत्न कंपनी (Miniratna company) होना चाहिए. इसके अलावा, उसे लगातार 3 वर्षों तक 5,000 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट भी दर्ज करना होगा और 3 वर्षों तक 25,000 करोड़ रुपये से अधिक का एवरेज एनुअल टर्नओवर बनाए रखना होगा या 3 वर्षों तक 15,000 करोड़ रुपये से अधिक की एवरेज एनुअल नेटवर्थ होनी चाहिए. वित्त वर्ष 2024 के लिए Mazagon Dock ₹9,466 करोड़ का एनुअल टर्नओवर दर्ज किया.
Mazagon Dock Share History
डिफेंस पीएसयू स्टॉक का परफॉर्मेंस देखें तो इसने केवल 3 महीनों में ही निवेशकों को 110 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है. एक महीने में शेयर का रिटर्न 25 फीसदी और 6 महीने में 88 फीसदी रहा. वहीं, बीते एक साल में स्टॉक ने 240 फीसदी और 2 वर्ष में 1520 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है. 25 जून को स्टॉक 0.31 फीसदी बढ़कर 3976.55 के स्तर पर बंद हुआ है. स्टॉक का 52 वीक हाई 4,249.95 और लो 1,177 है. डिफेंस पीएसयू का मार्केट कैप 80,203.04 करोड़ रुपये है.
(डिस्क्लेमर: यहां निवेश संबंधी सलाह नहीं दी गई है. शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)