NMS Resources Global Share: भारतीय शेयर बाजार हर दिन नया इतिहास रच रहा है। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को भी शेयर बाजार ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। इस गुलजार माहौल में कुछ पेनी शेयरों की भी खूब खरीदारी हो रही है। ऐसा ही एक पेनी शेयर- एनएमएस रिसोर्सेज ग्लोबल है। इस शेयर पर मंगलवार को निवेशक टूट पड़े। हालांकि, शेयर में तेजी कंपनी से जुड़ी एक पॉजिटिव खबर की वजह से आई है।
क्या है पॉजिटिव खबर
एनएमएस रिसोर्सेज ग्लोबल ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में घोषणा की कि उसे सरकार की भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड द्वारा टेंडर के तहत रायचूर जिले के के.ई.बी कॉलोनी में एक सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय के निर्माण का ठेका मिला है। इस टेंडर की कीमत 2.33 करोड़ रुपये है। यह टेंडर 15 महीने में पूरा होगा।
शेयर का हाल
एनएमएस रिसोर्सेज ग्लोबल के शेयर की कीमत 52 रुपये पर बंद हुई। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर 3.79% बढ़त के साथ बंद हुआ। ट्रेडिंग के दौरान शेयर की कीमत 55 रुपये से कम थी। फरवरी 2024 में शेयर 97.48 रुपये पर पहुंच गया, जो 52 वीक का हाई भी है।
शेयरहोल्डिंग पैटर्न की डिटेल
एनएमएस रिसोर्सेज ग्लोबल के मार्च तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर की हिस्सेदारी 49.93 फीसदी है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डिंग 50.07 फीसदी है। इस कंपनी के प्रमोटर्स में ओमपाल यादव, सरोज कुमारी यादव हैं। इनके पास क्रमश: 8,42,750 और 3,57,950 शेयर हैं। IMPRESSIVE प्लास्टिक प्राइवेट लिमिटेड के पास 3,00,000 शेयर हैं।
शेयर बाजार ने रचा इतिहास
मंगलवार को शेयर बाजार के सूचकांक सेंसेक्स ने पहली बार ऐतिहासिक 78,000 अंक के स्तर को पार किया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 712.44 अंक या 0.92 प्रतिशत उछलकर 78,053.52 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 183.45 अंक या 0.78 प्रतिशत बढ़कर 23,721.30 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ।