अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। दरअसल, ब्रोकरेज फर्म इस शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 0.27 फीसदी की गिरावट देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 1466.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप 3.51 लाख करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 1,638.70 रुपये और 52-वीक लो 977.50 रुपये है।
कितना है Sun Pharmaceuticals का टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने सन फार्मास्यूटिकल्स के शेयरों में तेजी की उम्मीद जताई है। ब्रोकरेज ने 20 जून 2024 की अपनी रिसर्च रिपोर्ट में स्टॉक को Buy रेटिंग दी है और 1800 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों में करीब 23 फीसदी की मजबूत रैली आ सकती है।
कैसे रहे Sun Pharmaceuticals के तिमाही नतीजे
सन फार्मास्यूटिकल्स का नेट प्रॉफिट बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 34 फीसदी बढ़कर 2,654 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1,984 करोड़ रुपये था। इसके अलावा, इस अवधि में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 10 फीसदी बढ़कर 11,983 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 10,931 करोड़ रुपये था।
कैसे रहा है Sun Pharmaceuticals के शेयरों का प्रदर्शन
पिछले एक महीने में सन फार्मास्यूटिकल्स के शेयरों में 2 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि, पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 17 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 47 फीसदी का शानदार रिटर्न मिला है। इतना ही नहीं, पिछले 4 सालों में इसने 205 फीसदी का मुनाफा कराया है।