Uncategorized

₹67 के शेयर पर टूट पड़े निवेशक, खरीदने की मची लूट, बैट टू बैक लग रहा अपर सर्किट

 

MIC Electronics Limited Share Price: एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेयरों में पिछले कुछ ट्रेडिंग सेशंस में भारी खरीदारी देखी गई है। आज सोमवार को भी इस शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा। कंपनी के शेयर आज 67.73 रुपये पर पहुंच गए थे। यह इसका 52-वीक का नया हाई भी है। पिछले छह महीने में इस शेयर में करीब 100 फीसदी की तेजी आई है। इस दौरान इसकी कीमत 33 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई है। पिछले एक साल में यह शेयर 200% तक चढ़ गया है।

कंपनी के पास बड़ा ऑर्डर

बता दें कि हाल ही में एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने उत्तर रेलवे जोन के फिरोजपुर डिवीजन से 3,04,95,149.54 रुपये का नया ऑर्डर हासिल किया। इस परियोजना में फिरोजपुर मंडल के प्रमुख स्टेशनों के लिए कोच मार्गदर्शन डिस्प्ले बोर्ड की आपूर्ति शामिल है। इसके अलावा एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स को हापा स्टेशन पर डीडब्ल्यूके पीएफ-1 सीजीडीबी और आईपीआईएस सिस्टम कार्य के लिए ऑर्डर मिला, यह पश्चिमी रेलवे क्षेत्र के राजकोट डिवीजन के लिए पूरा किया गया था।

मार्च तिमाही के नतीजे

कंपनी ने मजबूत तिमाही नतीजे पेश किये। Q4FY24 के लिए कंपनी का रेवेन्यू 22.96 करोड़ रुपये रहा जो कि सालाना 674.73 प्रतिशत की वृद्धि है। कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 6.28 करोड़ रुपये रहा, जबकि कंपनी का PAT 49.59 करोड़ रुपये रहा, जो साल-दर-साल 1941.62 फीसदी की बढ़ोतरी है।

कंपनी का कारोबार

एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (एमआईसी) प्रकाश उत्सर्जक डायोड (एलईडी) प्रकाश समाधान के निर्माण में सक्रिय है। कंपनी वीडियो और एनीमेशन डिस्प्ले और टेक्स्ट और ग्राफिक डिस्प्ले के विकास, उत्पादन और बिक्री में लगी हुई है। यह किराए या लीज के लिए विभिन्न प्रकार की इनडोर और आउटडोर वीडियो दीवारें भी प्रोवाइड कराता है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top