GPES Solar IPO Listing: सोलर बनाने वाली कंपनी जीपीईएस सोलर आईपीओ की शेयर बाजार में शानदार लिस्टिंग हुई है। कंपनी की लिस्टिंग 298 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ एनएसई एसएमई में 375 रुपये पर हुई है। बता दें, कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 90 रुपये से 94 रुपये प्रति शेयर है।
शानदार लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों में लगा 5 प्रतिशत का अपर सर्किट
शानदार लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लग गया। जिसके बाद एनएसई में कंपनी के शेयरों का भाव 393.75 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। यानी निवेशकों का पैसा 4 गुना बढ़ गया है। बता दें, यह आईपीओ 14 जून से 19 जून 2024 को खुला था।
एंकर निवेशकों के लिए IPO 13 जून को खुला था
कंपनी के आईपीओ का लॉट साइज 1200 शेयरों का था। जिस वजह से किसी भी निवेशक को कम से कम 1,12,800 रुपये का दांव लगाना होगा। बता दें, कंपनी ने एंकर निवेशकों से 8.30 करोड़ रुपये जुटाए थे। एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 13 जून को खुला था।
3 दिन में 1100 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन
3 दिन के ओपनिंग के दौरान आईपीओ को 1187.72 गुना सब्सक्राइब किया गया था। आखिरी दिन आईपीओ को 856.21 गुना सब्सक्राइब किया गया था। रिटेल कैटगरी में आईपीओ को आखिरी दिन 793 गुना सब्सक्राइब किया गया था। पहले दिन 61.92 गुना और दूसरे दिन 269.59 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। बता दें, कंपनी में आईपीओ से पहले प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 86.40 प्रतिशत की थी। कंपनी के प्रमोटर्स दीपक पाण्डेय, अंजू पाण्डेय और आस्तिक मणि त्रिपाठी हैं।
इस आईपीओ का साइज 30.79 करोड़ रुपये का था। कंपनी आईपीओ के जरिए 32.76 लाख फ्रेश शेयर जारी किया है। बता दें, कंपनी 2010 में बनाई गई थी। यह कंपनी सोलर इंवर्टर्स और सोलर पैनल्स बनाती है।