Uncategorized

₹3 से 37000% चढ़ गया यह शेयर, अब विदेश निवेशक ने खरीद डाले 1.7 करोड़ शेयर

 

Axis Bank Share: अमेरिका स्थित निवेश बैंकिंग कंपनी मॉर्गन स्टेनली ने शुक्रवार को ओपन मार्केट के जरिए प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक के 1.7 करोड़ शेयर 2,083 करोड़ रुपये में खरीदे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के पास उपलब्ध थोक सौदे के आंकड़ों के अनुसार, मॉर्गन स्टेनली एंड कंपनी इंटरनेशनल पीएलसी ने एक्सिस बैंक में 0.5% हिस्सेदारी के बराबर 1,70,00,000 शेयर हासिल किए। शेयर औसतन 1,225.75 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर खरीदे गए, जिससे लेनदेन का मूल्य 2,083.77 करोड़ रुपये हो गया।

क्या है डिटेल

बता दें कि एक्सिस बैंक के शेयर बेचने वालों की जानकारी नहीं मिल सकी है. एनएसई पर एक्सिस बैंक के शेयर 0.60% गिरकर 1,232.10 रुपये प्रति पीस पर बंद हुए थे। बुधवार को एक्सिस बैंक ने मैक्स लाइफ में 336 करोड़ रुपये में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 19.99 फीसदी कर ली थी। हिस्सेदारी खरीद के बाद, एक्सिस संस्थाओं की कुल शेयरधारिता 19.02% से बढ़कर 19.99% हो गई। एक्सिस बैंक और उसकी दो सहायक कंपनियों – एक्सिस कैपिटल लिमिटेड और एक्सिस सिक्योरिटीज लिमिटेड – को भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण द्वारा मैक्स लाइफ इंश्योरेंस में सामूहिक रूप से लगभग 20 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने की अनुमति दी गई थी। यह हिस्सेदारी एक्सिस बैंक और मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के बीच 2021 में संपन्न सौदे के हिस्से के रूप में हासिल की गई थी।

शेयर के हाल

एक्सिस बैंक के शेयर 5 दिन में 5% और एक महीने में 10% चढ़ा है। छह महीने में इसने 13.21% का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक इसमें 12% की तेजी देखी गई। वहीं, पिछले एक साल में 27% का रिटर्न दिया है। इसका मैक्सिमम रिटर्न 37,000% तक का है। बता दें कि लंबी अवधि में इस शेयर ने 3 रुपये (6 जुलाई 1999 का बंद प्राइस) से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंचा है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top