Markets

SBI ने सरकार को दिया रिकॉर्ड ₹6959 करोड़ का डिविडेंड, Bank of Maharashtra का क्या रहा आंकड़ा

SBI Dividend Payout to Government: देश के सबसे बड़े बैंक SBI (State Bank of India) ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए सरकार को 6959.29 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड डिविडेंड का भुगतान किया है। भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को डिविडेंड का चेक सौंपा। निर्मला सीतारमण के ऑफिस ने इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट डाली है।

एसबीआई ने अपने शेयरधारकों के लिए वित्त वर्ष 2024 के लिए 13.70 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की घोषणा की है। वित्त वर्ष 2023 में बैंक ने 11.30 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का डिविडेंड घोषित किया था। वित्त वर्ष 2024 के दौरान बैंक का कंसोलिडेटेड शुद्ध लाभ रिकॉर्ड 67,085 करोड़ रुपये रहा। इससे पहले के वित्त वर्ष में यह 55,648 करोड़ रुपये था।

Bank of Maharashtra ने कितना दिया डिविडेंड

सरकारी क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए सरकार को 857.15 करोड़ रुपये के डिविडेंड का भुगतान किया है। बैंक की मैनेजिंग डायरेक्टर निधू सक्सेना और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आशीष पांडेय ने वित्त मंत्री सीतारमण को डिविडेंड का चेक सौंपा। बैंक ने वित्त वर्ष 2024 के लिए अपने शेयरधारकों को 1.40 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने का फैसला किया है। सरकार की बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 86.46 प्रतिशत हिस्सेदारी है। वित्त वर्ष 2024 में बैंक का शुद्ध मुनाफा 55.84 प्रतिशत बढ़कर 4,055 करोड़ रुपये हो गया। इससे पिछले वित्त वर्ष में यह 2,602 करोड़ रुपये था।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top