Navratna Company: मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे के तहत आने वाली कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड को साउथ ईस्टर्न रेलवे के एक प्रोजेक्ट के लिए L1 बिडर चुना गया है. साल 2003 में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने इस कंपनी की स्थापना की थी. यह इंडियन रेलवे के लिए अलग-अलग तरह के इनफ्रास्ट्रक्चर तैयार करती है. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है जो इस हफ्ते 410 रुपए पर बंद हुआ. 1 साल में इसने 230 फीसदी का रिटर्न दिया है.
RVNL Order Book
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, RVNL को साउत ईस्टर्न रेलवे के एक प्रोजेक्ट के लिए L1 बिडर चुना गया है. यह प्रोजेक्ट 191.53 करोड़ रुपए का है. साउथ ईस्टर्न रेलवे के चक्रधरपुर डिविजन के लिए यह प्रोजेक्ट है. कंपनी का ऑर्डर बुक 85000 करोड़ रुपए का है. इस हफ्ते 5 फीसदी की तेजी के साथ यह शेयर 410 रुपए पर बंद हुआ. बाजार खुलने पर इस स्टॉक पर नजर रखें.
RVNL को नवरत्न कंपनी का स्टेटस मिला है
RVNL को Navratna Company का दर्जा मिला हुआ है. यह रेलवे के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पूरा करती है. यह न्यू रेलवे ट्रैक, ट्रैक डबलिंग, गॉग कंवर्जन, इलेक्ट्रिफिकेशन जैसे प्रोजेक्ट्स को पूरा करती है. FY24 के लिए कंपनी का रेवेन्यू 21732 करोड़ रुपए, प्रॉफिट बिफोर टैक्स 1939 करोड़ रुपए, नेट प्रॉफिट 1463 करोड़ रुपए,
नेट वर्थ 7867 करोड़ रुपए रहा.
RVNL Share Price History
RVNL का शेयर 410 रुपए पर बंद हुआ. 3 जून को स्टॉक ने 425 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था. इस हफ्ते शेयर में 5 फीसदी, दो हफ्ते में 9.5 फीसदी, एक महीने में 20 फीसदी, तीन महीने में 67 फीसदी, इस साल अब तक 125 फीसदी, छह महीने में 130 फीसदी, एक साल में 230 फीसदी और दो साल में 1260 फीसदी का मल्टी फोल्ड उछाल आया है.
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये stock market news के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)