Stock Market Opening Bell: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच घरेलू स्टॉक मार्केट में भी तेजी दिख रही है। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 ग्रीन जोन में हैं। बैंकिंग, ऑटो और एफएमसीजी शेयरों को छोड़ निफ्टी के बाकी सभी सेक्टर्स के इंडेक्स ग्रीन जोन में हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी हो रही है। इन सबके चलते आज BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 1.71 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया है यानी निवेशकों की दौलत मार्केट खुलते ही 1.71 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई है।
अब इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सों की बात करें तो बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) फिलहाल 148.28 प्वाइंट्स यानी 0.19 फीसदी की तेजी के साथ 77,627.21 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 48.35 प्वाइंट्स यानी 0.10 फीसदी के उछाल के साथ 23,615.35 पर है। एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स 77,478.93 और निफ्टी 23,567.00 पर बंद हुआ था।
निवेशकों की दौलत में 1.71 लाख करोड़ रुपये का उछाल
एक कारोबारी दिन पहले यानी 20 जून 2024 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 4,35,74,710.99 करोड़ रुपये था। आज यानी 21 जून 2024 को मार्केट खुलते ही यह 4,37,45,846.52 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की पूंजी 1,71,135.53 करोड़ रुपये बढ़ गई है।
Sensex के 19 शेयर ग्रीन जोन में
सेंसेक्स पर 30 शेयर लिस्टेड हैं जिसमें 19 ग्रीन जोन में हैं। सबसे अधिक तेजी टेक महिंद्रा, टीसीएस और एचसीएल में है। वहीं दूसरी तरफ टाटा स्टील, एचयूएल और कोटक बैंक में सबसे तेज गिरावट है। नीचे सेंसेक्स पर लिस्टेड सभी शेयरों के लेटेस्ट भाव और आज उतार-चढ़ाव की डिटेल्स देख सकते हैं-