RailTel Share Price: न्यूट्रल टेलिकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराने वाली मिनी रत्न पीएसयू रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया का शेयर 21 जून को 12 प्रतिशत तक उछल गया। कंपनी को साउथ सेंट्रल रेलवे से 20.22 करोड़ रुपये से ज्यादा का वर्क ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर साउथ सेंट्रल रेलवे के सिकंदराबाद डिवीजन के 523RKM में IP-MPLS के प्रोविजन के लिए टेलिकम्युनिकेशन वर्क को लेकर है। इस कॉन्ट्रैक्ट को 18 जून 2025 तक एग्जीक्यूट किया जाना है।
रेलटेल का शेयर सुबह बढ़त के साथ 438.95 रुपये पर खुला। इसके बाद यह पिछले बंद भाव से 12 प्रतिशत चढ़कर 488.65 रुपये के हाई तक गया। कंपनी का मार्केट कैप 15500 करोड़ रुपये है। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 491.15 रुपये और निचला स्तर 123.05 रुपये है। मार्च 2024 के आखिर तक रेलटेल कॉरपोरेशन में सरकार की हिस्सेदारी 72.84 प्रतिशत और पब्लिक शेयरहोल्डर्स की 27.16 प्रतिशत थी।
RailTel का Q4 में मुनाफा 77.53 करोड़
RailTel Corporation of India का जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 3 प्रतिशत बढ़कर 77.53 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 75.24 करोड़ रुपये था। मार्च 2024 तिमाही में कंपनी की कुल आय सालाना आधार पर बढ़कर 852 करोड़ रुपये रही, जो मार्च 2023 तिमाही में 707.29 करोड़ रुपये थी।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।