HAL Dividend: डिफेंस सेक्टर की दिग्गज सरकारी कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयरों ने निवेशकों की पिछले कुछ समय से ताबड़तोड़ कमाई कराई है। इस साल यह 93 फीसदी उछला है। हालांकि अभी निवेशकों को डिविडेंड के रूप में एक्स्ट्रा मुनाफा तो मिलना बाकी ही है। वित्त वर्ष 2024 के फाइनल डिविडेंड पर फैसले को लेकर एचएएल के बोर्ड की 26 जून को बैठक होनी है। कंपनी ने यह जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। इस फाइनल डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट क्या होगा, इस पर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है।
FY24 के लिए HAL बांट चुकी है तगड़ा अंतरिम डिविडेंड
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स का बोर्ड पिछले वित्त वर्ष 2024 के लिए फाइनल डिविडेंड पर 26 जून की बैठक में फैसला लेगा। इससे पहले वित्त वर्ष 2024 में यह हर शेयर पर 22 रुपये का अंतरिम डिविडेंड बांट चुकी है जो पिछले दो साल में सबसे अधिक था। सबसे अधिक डिविडेंड कंपनी ने मार्च 2020 में बांटा था। उस समय डिफेंस इक्विपमेंट्स बनाने वाली इस कंपनी ने 33.25 रुपये का डिविडेंड शेयरहोल्डर्स के खाते में क्रेडिट किया था। पिछले साल कंपनी ने 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयर को 5 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयर में तोड़ा था। कंपनी ने कभी बोनस शेयर नहीं जारी किए हैं।
शेयरों की कैसी है हालत
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयरों ने निवेशकों की ताबड़तोड़ कमाई कराई है। पिछले साल 26 अक्टूबर 2023 को यह 1,767.95 रुपये के भाव पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस लेवल से 8 ही महीने में यह करीब 216 फीसदी उछलकर 19 जून 2024 को 5,585.65 रुपये पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई लेवल है। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया और मुनाफावसूली की जिसके चलते भाव नरम पड़े। फिलहाल BSE पर यह 5287.35 रुपये के भाव पर है। यह रिकॉर्ड हाई से 5 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है।
इसके शेयरों ने लगातार दो साल निवेशकों का पैसा डबल किया था और इस साल अब तक यह 93 फीसदी चढ़ चुका है। 2023 में यह 122 फीसदी और 2022 में 110 फीसदी चढ़ा था। इस शेयर ने वर्ष 2020 से लगातार सालाना पॉजिटिव रिटर्न दिया है।