Bikaji Foods Share Price: भुजिया नमकीन बनाने वाली दिग्गज कंपनी बीकाजी फूड्स के शेयर आज सुस्त मार्केट में भी रॉकेट बन गए। एक तरफ घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 दिन भर रेड और ग्रीन जोन में झूलते रहे और दिन के आखिरी में रेड जोन में बंद हुए तो दूसरी तरफ बीकाजी फूड्स के शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। इसके शेयर इंट्रा-डे में BSE पर 3.92 फीसदी उछलकर 747.95 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। मुनाफावसूली के चलते भाव में कुछ नरमी आई लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। दिन के आखिरी में यह 1.20 फीसदी की बढ़त के साथ 728.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इसके शेयरों में घरेलू ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के रुझान ने चाबी भरी है जिसने इसकी कवरेज शुरू की है।
Bikaji Foods को लेकर ब्रोकरेज का क्या है रुझान
नुवामा ने बीकाजी फूड्स की 885 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है। नुवामा का मानना है कि इसके मेन्यू को देखते हुए ग्रोथ की काफी गुंजाइश दिख रही है। देश में स्नैक्स मार्केट तेजी से बढ़ रहा है और इसका दबदबा इस मार्केट में तगड़ा है। ऑर्गेनाइज्ड एथनिक स्नैक्स मार्केट में बीकाजी तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है और इसका 9 फीसदी मार्केट पर कब्जा है। वहीं फैमिली पैक्स के मामले में 60 फीसदी हिस्सेदारी के साथ यह लीडर है। राजस्थान, असम और बिहार में तो इसका जलवा सबसे अधिक है। ब्रोकरेज के मुताबिक एथनिक स्नैक्स की बढ़ती लोकप्रियता और अनऑर्गेनाइज्ड सेक्टर के कंसालिडेशन से आने वाले वर्षों में बीकाजी की ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा।
एक साल में कैसी रही बीकाजी फूड्स के शेयरों की चाल
बीकाजी फूड्स के शेयर पिछले साल 4 जुलाई 2023 को एक साल के निचले स्तर 403.50 रुपये पर थे। इस लेवल से 11 महीने से कम समय में ही यह 85 फीसदी से अधिक उछलकर आज 21 जून 2024 को 747.95 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। इसके शेयर नवंबर 2022 में लिस्ट हुए थे और आईपीओ निवेशकों को यह 300 रुपये के भाव पर जारी हुआ था।
डिस्क्लेमर: stock mArket news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock mArket news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।