Axis Bank Share Price: निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक एक्सिस बैंक के शेयरों में आज भारी ब्लॉक डील दिखी। इस ब्लॉक डील के असर से एक्सिस बैंक के शेयर फिसल गए और अभी भी यह रेड जोन में बना हुआ है। हालांकि इंट्रा-डे में यह 0.56 फीसदी उछलकर 1245.95 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा था लेकिन फिर यह फिसल गया। सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक इसके 2,088.2 करोड़ रुपये के शेयरों का लेन-देन हुआ। जितने शेयरों का लेन-देन हुआ, वह इसकी 0.55 फीसदी इक्विटी होल्डिंग के बराबर है। जानकारी के मुताबिक बैंक के 1.7 करोड़ शेयरों का लेन-देन 1226 रुपये के भाव पर हुआ। शेयरों को किसने खरीदा और किसने बेता, इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है।
अप्रैल भी हुई थी Axis Bank से संस्थागत निकासी
इससे पहले अप्रैल 2024 में भी एक्सिस बैंक से संस्थागत निकासी हुई थी। उस समय बेन कैपिटन ने अपनी बची हुई बाकी पूरी हिस्सेदारी बेच दी जो एक फीसदी से कम थी। यह हिस्सेदारी बेन कैपिटल ने 3574 करोड़ रुपये में बेची थी। प्राइवेट इक्विटी फर्म बेन कैपिटल ने एक्सिस बैंक में नवंबर 2017 में इसमें 6854 करोड़ रुपये का निवेश किया था।
वहीं दूसरी तरफ एक्सिस बैंक की बात करें तो इस हफ्ते की शुरुआत में मैक्स लाइफ में अपनी हिस्सेदारी को 19.02 फीसदी से बढ़ाकर 19.99 फीसदी कर दी। एक्सिस बैंक ने यह खरीदारी 336 करोड़ रुपये में की। एक्सिस बैंक और इसकी दो सब्सिडियरीज- एक्सिस कैपिटल और एक्सिस सिक्योरिटीज को कुल मिलाकर इसमें 20 फीसदी हिस्सेदारी रखने के लिए बीमा नियामक इरडा की मंजूरी मिली है। एक्सिस बैंक ने यह हिस्सेदारी 20221 में मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के साथ हुई एक डील के तहत बढ़ाई।
शेयरों की क्या है स्थिति
एक्सिस बैंक के शेयर अभी BSE पर 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 1230.40 रुपये के भाव पर है। पिछले एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 28 अगस्त 2023 को यह 921 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 10 महीने में यह 35 फीसदी से अधिक उछलकर आज 21 जून 2024 को 1245.95 रुपये पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है।