Aster DM Healthcare Share Price: 21 जून को ब्लॉक डील के जरिए एस्टर डीएम हेल्थकेयर में 9.3 प्रतिशत इक्विटी की बिक्री हुई। ट्रांजेक्शन की वैल्यू 1,607 करोड़ रुपये रही। सेलर और बायर कौन है, इसकी डिटेल अभी सामने नहीं आई है लेकिन 20 जून को खबर थी कि प्राइवेट इक्विटी फर्म ओलंपस, एस्टर डीएम हेल्थकेयर में अपनी शेष हिस्सेदारी में से 5 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी बेचने की सोच रही है। इसके साथ ही 5 प्रतिशत एक्स्ट्रा बेचने का विकल्प भी है।
ट्रांजेक्शन के तहत 345 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 4.7 करोड़ शेयरों की खरीद-बिक्री हुई। इससे पहले, मार्च में ओलंपस ने एस्टर डीएम में 9.8 प्रतिशत हिस्सेदारी 1,978 करोड़ रुपये में बेची थी। उस वक्त 405-406.72 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर ट्रांजेक्शन हुआ था, जिसके बाद एस्टर डीएम में ओलंपस की 10.1 प्रतिशत हिस्सेदारी रह गई थी।
21 जून को एस्टर डीएम हेल्थकेयर के शेयर में मामूली बढ़त है। शेयर सुबह गिरावट के साथ 343.55 रुपये पर खुला और फिर पिछले बंद भाव से 3 प्रतिशत तक उछलकर 367.85 रुपये के हाई तक गया। कंपनी का मार्केट कैप 18000 करोड़ रुपये है।