PNB Housing Finance Share Price: 20 जून को कई ब्लॉक डील्स में PNB Housing Finance में 1.36 करोड़ शेयरों की बिक्री हुई। यह कंपनी की 5.2 प्रतिशत इक्विटी के बराबर है। इस दौरान कौन सेलर था और कौन बायर, इसका पता अभी नहीं चल सका है। हालांकि 19 जून को CNBC-TV18 ने सोर्सेज के हवाले से खबर दी थी कि एशिया अपॉर्च्युनिटीज V (मॉरीशस) और जनरल अटलांटिक सिंगापुर फंड FII Pte मिलकर PNB Housing Finance में 4.2 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच सकते हैं। सोर्सेज का यह भी कहना था कि ट्रांजेक्शन 773 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर हो सकता है और सौदे की वैल्यू करीब 830 करोड़ रुपये रह सकती है।
PNB Housing Finance का शेयर 20 जून को बीएसई पर लाल निशान में 803 रुपये पर खुला। इसके बाद यह पिछले बंद भाव से 5.4 प्रतिशत तक गिरा और 795.85 रुपये के लो तक गया। कंपनी का मार्केट कैप 20700 करोड़ रुपये पर है। मार्च 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 28.13 प्रतिशत हिस्सेदारी और पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 71.87 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
मार्च तिमाही में मुनाफा 57% बढ़ा
मार्च 2024 तिमाही के आखिर में एशिया अपॉर्च्युनिटीज V की कंपनी में 9.88 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। वहीं जनरल अटलांटिक सिंगापुर की हिस्सेदारी 9.22 प्रतिशत थी। जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में PNB Housing Finance का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 57.3 प्रतिशत बढ़कर 439.3 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 279.3 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान कंसोलिडेटेड शुद्ध ब्याज आय सालाना आधार पर 7.2 प्रतिशत बढ़कर 623.2 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 581.2 करोड़ रुपये थी।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।