मौजूदा वित्त वर्ष यानी 2024-25 में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) लॉन्ग टर्म बॉन्ड्स के जरिए ₹20,000 करोड़ जुटाएगी। कंपनी के बोर्ड ने आज (19 जून) को इसकी मंजूरी दे दी है। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, कंपनी यह फंड पब्लिक इश्यु या प्राइवेट प्लेसमेंट बेसिस पर रेज करेगी।
करीब 1 हफ्ते पहले 11 जून को, SBI के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 में लोन के जरिए 3 बिलियन डॉलर (25,031 करोड़ रुपए) जुटाने की मंजूरी दी थी। तब बैंक ने कहा था कि वह पब्लिक ऑफर या सीनियर सिक्योर्ड नोट्स के निजी प्लेसमेंट के माध्यम से एक या ज्यादा किस्तों में फंड जुटाएगा।