शेयर बाजार में आज यानी 20 जून को बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 77,450 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 23,550 के स्तर पर फ्लैट कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में 16 में बढ़त और 14 में गिरावट देखने को मिल रही है। बैंकिंग और मेटल शेयर्स में ज्यादा तेजी है। इससे पहले कल यानी 19 जून को शेयर बाजार ने ऑल टाइम हाई बनाया था।
DEE डेवलपमेंट और एक्मे फिनट्रेड के IPO में निवेश का मौका
DEE डेवलपमेंट इंजीनियर्स लिमिटेड और एक्मे फिनट्रेड इंडिया लिमिटेड के IPO का आज दूसरा दिन है हैं। रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 21 जून तक बोली लगा सकेंगे। पहले ही दिन यानी 19 जून को एक्मे फिनट्रेड इंडिया लिमिटेड का IPO रिटेल कैटेगरी में 4.28 गुना और DEE डेवलपमेंट इंजीनियर्स लिमिटेड का IPO 2.87 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कल बाजार ने बनाया था ऑल टाइम हाई
इससे पहले कल यानी 19 जून को शेयर बाजार ने लगातार दूसरे दिन ऑल टाइम हाई बनाया था। सेंसेक्स ने 550 अंक की बढ़त के साथ 77,851 का स्तर छुआ। हालांकि बाद में ये नीचे आया और 36 अंक की बढ़त के साथ 77,337 पर बंद हुआ है।
निफ्टी ने भी आज 107 अंक की बढ़त के साथ 23,664 का स्तर छुआ। इसमें भी बाद में गिरावट देखने को मिली और ये 41 अंक फिसलकर 23,516 पर बंद हुआ। इससे पहले कल, यानी 18 जून को भी बाजार ने ऑल टाइम हाई बनाया था।