निफ्टी एक्सपायरी के दिन आज 20 जून को बाजार की तूफानी तेजी में सेंसेक्स-निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई है। बैंक निफ्टी भी रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ है। ऑटो, फार्मा को छोड़कर सभी सेक्टर इंडेक्स में खरीदारी रही है। आज के कारोबारी सत्र में रियल्टी, मेटल और ऑयल एंड गैस शेयर सबसे ज्यादा चढ़े हैं। बाजार की आगे की दशा और दिशा पर बात करने और मौजूदा बाजार में क्या करें निवेशक? लंबे समय के लिए कहां लगाएं दांव और बाजार में कमाई की स्ट्रैटेजी बताने के लिए आज सीएनबीसी-आवाज़ के साथ जुड़े Helios India के CEO दिनशॉ ईरानी।
दिनशॉ ईरानी की राय
दिनशॉ ईरानी का कहना है कि कैबिनेट की घोषणा के बाद बाजार ने राहत की सांस ली है। आगामी बजट में लोकलुभावन फैसले हो सकते हैं। दिनशॉ का मानना है कि लोकलुभावन बजट के लिए सरकार के पास गुंजाइश भी है। RBI से डिविडेंड मिलने से सरकार को राहत मिली है। सरकार को F&O के साथ कैश ट्रेड के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।
बैंकिंग सेक्टर में नजर आ रही ग्रोथ और वैल्युएशन की सेफ्टी
बाजार पर बात करते हुए दिनशॉ ईरानी ने आगे कहा कि लार्जकैप शेयरों में आगे अच्छे रिटर्न की उम्मीद है। निवेश में वैल्युएशन और ग्रोथ की सेफ्टी जरूरी है। बैंकिंग सेक्टर में ग्रोथ की सेफ्टी नजर आ रही है। बैंकिंग सेक्टर के वैल्युएशन को लेकर दिक्कत नहीं है। बैंकिंग सेक्टर में FIIs की सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली थी। अब बैंकिंग सेक्टर में हा FIIs की सबसे खरीदारी भी देखने को मिलेगी।
कंज्यूमर फाइनेंसिंग और व्हीकल फाइनेंसिंग स्पेस है पसंद
दिनशॉ ने बताया कि उन्हें निवेश के नजरिए से कंज्यूमर फाइनेंसिंग और व्हीकल फाइनेंसिंग स्पेस पसंद है। NBFCs के साथ ही इंश्योरेंस कंपनियां भी पसंद आ रही हैं। उनको केमिकल शेयर भी पसंद है लेकिन ये शेयर अभी उनके पोर्टफोलियो में नहीं हैं। केमिकल शेयर के वैल्युएशन भी आकर्षक नहीं हैं।
ऑटो सेक्टर से फिलहाल दूर रहने की सलाह
दिनशॉ का कहना है कि टूरिज्म सेक्टर की री-रेटिंग हुई है। आगे भी इसमें तेजी संभव है। ऑटो सेक्टर से फिलहाल दूर रहने की सलाह है। उनको कंजम्प्शन और फ्लेटफॉर्म स्पेस भी आकर्षक लग रहा है। आयल एंड गैस शेयरों पर भी दिनशॉ ईरानी का भरोसा बना हुआ है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।