Markets

Ugro Capital ने CCD के जरिए जुटाए 1265 करोड़, शेयरों में उछाल

नॉन-बैंकिंग फाइनेंशिल कंपनी (NBFC) UGRO कैपिटल ने कंपलसरी कनवर्टिबल डिबेंचर (CCD) और वारंट के जरिए 1265 करोड़ रुपए का फंड जुटा लिया है। इस खबर के बाद आज कंपनी के शेयर फोकस में हैं। आज 19 जून को कंपनी के शेयरों में 1.06 फीसदी की तेजी आई है और यह स्टॉक BSE पर 272.95 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 2,535.58 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 319.85 रुपये और 52-वीक लो 213.15 रुपये है।

Ugro Capital का बयान

UGRO ने एक बयान में कहा कि कंपनी के बोर्ड ने 2 मई 2024 को हुई बोर्ड मीटिंग के दौरान 1332.66 करोड़ रुपये की इक्विटी पूंजी जुटाने को मंजूरी दी थी। चुनाव नतीजों को लेकर अनिश्चितता और उसके चलते बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच UGRO कैपिटल को 1 जून 2024 को शेयरधारकों की मंजूरी मिली। UGRO कैपिटल तीसरी बार पूंजी जुटा रही है। कंपनी ने कहा, UGRO के प्रति निवेशकों की प्रतिबद्धता मजबूत रही। रेगुलेटरी कारणों से अयोग्य हो चुके निवेशकों को छोड़कर सभी निवेशकों ने UGRO में पूरा पैसा लगाया।”

मौजूदा प्राइवेट इक्विटी इनवेस्टर समेना कैपिटल, जिसने वारंट के माध्यम से 500 करोड़ रुपये का निवेश किया है, के समर्थन से कंपनी ने 258 करोड़ रुपये के CCD और 1,007 करोड़ रुपये के वारंट सफलतापूर्वक आवंटित किए। UGRO कैपिटल ने जो वारंट जारी किए हैं उन्हें आवंटन की तारीख से 18 महीने के अंदर कनवर्ट कराया जा सकता है। इस आवंटन के बदले इश्यू प्राइस का 25 फीसदी रकम निवेशकों को अभी देना पड़ेगा जबकि बाकी पैसा 18 महीने बाद देना है।

कैसा रहा है UGRO Capital के शेयरों का प्रदर्शन

पिछले एक महीने में UGRO Capital के शेयरों में 2.50 फीसदी की गिरावट आई है। पिछले 6 महीने में इसने फ्लैट रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को करीब 19 फीसदी का रिटर्न मिला है। इसके अलावा, पिचले चार सालों में इसके निवेशकों को 140 फीसदी का मुनाफा हुआ है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top