PNB Housing Block Deal: पीएनबी हाउसिंग के शेयरों में कल 20 जून को शेयर बाजार खुलते ही एक बड़ी डील देखने को मिल सकती है। इस डील के जरिए 2 शेयरधारक कंपनी के करीब 1.08 करोड़ शेयर या 4.2 प्रतिशत हिस्सेदारी को बेच सकते हैं, जिनकी कुल वैल्यू लगभग 830 करोड़ रुपये हो सकती है। हमारे सहयोगी CNBC-आवाज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एशिया ऑपर्च्युनिटीज वी (मॉरीशस) लिमिटेड और जनरल अटलांटिक सिंगापुर फंड FII PTE, गुरुवार 20 जून को PNB हाउसिंग में अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचेंगी। दोनों शेयरधारकों 54-54 लाख शेयर बेच रहे हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, ब्लॉक डील के लिए शेयरों का फ्लोर प्राइस 773 रुपये तय किया गया है, जो इसके पिछले बंद भाव से 840 रुपये से 8 प्रतिशत कम है। इस डील में शामिल सेलर्स के लिए 60 दिन की लॉक इन अवधि है। इसका मतलब है कि दोनों शेयरधारक अगले 60 दिन तक कंपनी में अतिरिक्त हिस्सेदारी नहीं बेच पाएंगे।
BNP और UBS इस डील के ज्वाइंट प्लेसमेंट एजेंट हैं। इस बीच 19 जून को PNB हाउसिंग के शेयर बीएसई पर 2.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ 841.65 रुपये पर बंद हुए। इसस साल अबतक कंपनी के शेयरों में करीब 6.69 फीसदी की तेजी आई है। वहीं पिछले एक साल में इसके शेयरों का भाव करीब 46.89 फीसदी बढ़ा है।
इससे पहले 29 मई को एक ब्लॉक डील में भी PNB हाउसिंग फाइनेंस की 2.7 प्रतिशत हिस्सेदारी का लेनदेन हुआ था। मार्च तिमाही तक के शेयरहोल्डिंग आंकड़ों के मुताबिक, एशिया ऑपर्च्युनिटीज वी के पास कंपनी में 9.88 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। वहीं जनरल अटलांटिक सिंगापुर फंड प्राइवेट लिमिटेड के पास कंपनी की 9.92 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
PNB हाउसिंग फाइनेंस का मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा 57.3 प्रतिशत बढ़कर 439.3 करोड़ रुपये रहा था, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 279.3 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) मार्च तिमाही में 7.2 प्रतिशत बढ़कर 623.2 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 581.2 करोड़ रुपये था।