एक छोटी कंपनी मोस्चिप टेक्नोलॉजीज के शेयरों में पिछले कुछ दिन में गजब की तेजी आई है। सेमीकंडक्टर कंपनी के शेयर बुधवार को नई ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। मोस्चिप टेक्नोलॉजीज (MosChip Technologies) के शेयर बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 13 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 257.65 रुपये पर पहुंच गए हैं। मोस्चिप टेक्नोलॉजीज के शेयरों ने 12 दिन में ही निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 74.45 रुपये है।
12 दिन में ही डबल किया लोगों का पैसा
सेमीकंडक्टर एंड सिस्टम डिजाइन सर्विसेज कंपनी मोस्चिप टेक्नोलॉजीज (MosChip Technologies) के शेयर 12 दिन में ही 100 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयरों ने 12 दिन में ही लोगों का पैसा दोगुना कर दिया है। मोस्चिप टेक्नोलॉजीज के शेयर 31 मई 2024 को 128.10 रुपये के लेवल पर थे। कंपनी के शेयर बुधवार 19 जून 2024 को 257.65 रुपये पर पहुंच गए हैं। मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ने सेमीकंडक्टर DLI स्कीम के तहत कंपनी की एप्लीकेशन को मंजूर कर लिया है, इसके बाद 4 दिन में कंपनी के शेयरों में 44 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है।
6 महीने में 150% से ज्यादा उछले कंपनी के शेयर
मोस्चिप टेक्नोलॉजीज (MosChip Technologies) के शेयर पिछले 6 महीने में 150 पर्सेंट से ज्यादा उछल गए हैं। कंपनी के शेयर 19 दिसंबर 2023 को 100.19 रुपये पर थे। मोस्चिप टेक्नोलॉजीज के शेयर 19 जून 2024 को 257.65 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 205 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 19 जून 2023 को 81.79 रुपये पर थे। मोस्चिप टेक्नोलॉजीज के शेयर 19 जून 2024 को 257.65 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 4 साल में कंपनी के शेयरों में 1550 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 15 रुपये से बढ़कर 250 रुपये के पार पहुंच गए हैं।