GP Eco Solutions IPO: सोलर कंपनी जीपी इको सॉल्यूशंस इंडिया लिमिटेड के आईपीओ को निवेशकों द्वारा जबरदस्त रिस्पान्स मिला है। इश्यू को तीन दिन में जमकर सब्सक्राइब किया गया है। जीपी इको सॉल्यूशंस आईपीओ शुक्रवार, 14 जून को सदस्यता के लिए खुला था और आज 19 जून को बंद हो गया। इसका प्राइस बैंड 94 रुपये तय किया गया है।
जीपी इको सॉल्यूशंस आईपीओ सब्सक्रिप्शन स्टेटस
बता दें कि जीपी इको सॉल्यूशंस इंडिया आईपीओ को बोली प्रक्रिया के तीसरे और आखिरी दिन यानी 19 जून को अब तक कुल मिलाकर करीबन 900 गुना सब्सक्राइब किया गया है। आईपीओ को अब तक रिटेल कैटेगरी में 646.02 गुना, योग्य संस्थागत बोलीदाताओं (क्यूआईबी) कैटेगरी में 132.67 गुना और गैर-संस्थागत निवेशक (एनआईआई) कैटेगरी में 1,142.94 गुना सब्सक्राइब किया गया है।
क्या चल रहा GMP
जीपी इको सॉल्यूशंस इंडिया के इक्विटी शेयर ग्रे मार्केट में अपने इश्यू प्राइस से ₹175 प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं। इसका मतलब है कि जीपी इको सॉल्यूशंस के शेयर 269 रुपये पर लिस्ट हो सकते है। यानी पहले ही दिन निवेशकों को 186.17% का तगड़ा मुनाफा हो सकता है। जीपी इको सॉल्यूशंस आईपीओ आवंटन 20 जून को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है और आईपीओ लिस्टिंग की तारीख 24 जून है। जीपी इको सॉल्यूशंस इंडिया आईपीओ एक एसएमई आईपीओ है और कंपनी के इक्विटी शेयर एनएसई एसएमई पर लिस्ट होंगे।
क्या है अन्य डिटेल
जीपी इको सॉल्यूशंस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹90 से ₹94 प्रति शेयर तय किया गया है। प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर पर कंपनी ने इश्यू से 30.79 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है, जो पूरी तरह से 32.76 लाख इक्विटी शेयरों का एक फ्रेश इश्यू है। आईपीओ लॉट का साइज 1,200 शेयर है और रिटेल निवेशकों के लिए आवश्यक न्यूनतम निवेश राशि ₹112,800 है। दीपक पांडे, अंजू पांडे और आस्तिक मणि त्रिपाठी जीपी इको सॉल्यूशंस इंडिया लिमिटेड के प्रमोटर हैं। आईपीओ के बाद कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी वर्तमान में 62.23% से घटकर 86.4% हो जाएगी।