Markets

Vodafone PLC 19 जून को इंडस टावर्स के $1.1 अरब के शेयर ब्लॉक डील में बेच सकती है

वोडाफोन पीएलसी इंडस टावर्स में करीब 10 फीसदी हिस्सेदारी बेच सकती है। इससे उसे 1.1 अरब डॉलर मिलने की उम्मीद है। यह ट्रांजेक्शन 19 जून को ब्लॉक डील के जरिए हो सकती है। इंडस टावर्स की ब्लॉक डील के स्टॉक के करेंट मार्केट प्राइस से 10 फीसदी डिस्काउंट पर लॉन्च होने की उम्मीद है। इसकी प्राइस रेंज 310-314 रुपये हो सकती है।

इस डील से जुड़ी टर्मशीट के मुताबिक, मॉर्गन स्टेनली (Morgan Stanley), बीओएफए सिक्योरिटीज (BoAFA Securities), जेफरीज (Jefferies) और बीएनपी पारिबा इस डील के ब्रोकर्स हैं। इस डील के बारे में टिप्पणी के लिए वोडाफोन पीएलसी और इनवेस्टमेंट बैंकों से संपर्क नहीं हो सका। यूनाइटेड किंग्डम (UK) के Vodafone Group की इंडस टावर्स में 21.5 फीसदी हिस्सेदारी है। Indus Towers के शेयरों में 18 जून को कारोबार के अंतिम घंटे में तेजी देखने को मिली।

Indus Towers का स्टॉक 18 जून को 1.67 फीसदी उछाल के साथ 346.45 रुपये पर बंद हुआ। इंडस टावर्स का स्टॉक बीते छह महीनों में 74.23 फीसदी चढ़ा है। बीते एक साल में इसने 115 फीसदी रिटर्न दिया है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top