शेयर बाजार इस समय अपने हाई पर है, लेकिन इसके बावजूद कई स्टॉक ऐसे हैं, जो सस्ते भाव पर उपलब्ध हैं। अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो TTK Prestige के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। दरअसल, ब्रोकरेज फर्म इस शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 0.06 फीसदी की मामूली तेजी देखी गई और यह स्टॉक 751.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 10,422.39 करोड़ रुपये है। स्टॉक का 52-वीक हाई 832 रुपये और 52-वीक लो 647.40 रुपये है।
कितना है TTK Prestige का टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज फर्म जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज ने टीटीके प्रेस्टीज के शेयरों में तेजी की उम्मीद जताई है। ब्रोकरेज ने 14 जून 2024 की अपनी रिसर्च रिपोर्ट में स्टॉक को Buy रेटिंग दी है और 902 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों में करीब 20 फीसदी की तेजी की संभावना है।
कैसे रहे TTK Prestige के तिमाही नतीजे
जनवरी-मार्च तिमाही में TTK Prestige का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 1.01 फीसदी घटकर 57.42 करोड़ रुपये पर आ गया। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 58.01 करोड़ रुपये था। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 1.89 फीसदी घटकर 622.56 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में PAT 74.52 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में दर्ज 78.07 करोड़ रुपये से 4.54% कम है।
स्टैंडअलोन आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट 6.36 फीसदी बढ़कर 63.13 करोड़ रुपये हो गया, जबकि रेवेन्यू में Q4 FY24 में Q4 FY23 की तुलना में 2.54% की वृद्धि हुई और यह 580.44 करोड़ रुपये हो गया। पूरे साल की बात करें तो कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 11.61% घटकर 225.33 करोड़ रुपये रह गया, जबकि रेवेन्यू में वित्त वर्ष 23 की तुलना में वित्त वर्ष 24 में 3.56 फीसदी की कमी आई और यह 2,678.05 करोड़ रुपये रहा।
कैसा रहा है TTK Prestige के शेयरों का प्रदर्शन
पिछले एक महीने में TTK Prestige के शेयरों में करीब 5 फीसदी की तेजी आई है। हालांकि, पिछले 6 महीने में इसका प्रदर्शन फ्लैट रहा है। पिछले एक साल में भी स्टॉक ने फ्लैट रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 4 सालों में इसके निवेशकों को 45 फीसदी का रिटर्न मिला है।