Markets

Godawari Power and Ispat करेगी ₹301 करोड़ का शेयर बायबैक, स्टॉक ने छुआ 52 वीक का नया हाई

Godawari Power and Ispat Share Price: गोदावरी पावर एंड इस्पात के शेयरों में 18 जून को करीब 9 प्रतिशत तक का उछाल देखा गया और 52 सप्ताह का नया हाई क्रिएट हुआ। हालांकि बाद में तेजी की रफ्तार कम हो गई। कंपनी के बोर्ड ने 15 जून की मीटिंग में 5 रुपये फेस वैल्यू वाले 21,50,000 तक फुली पेड अप इक्विटी शेयरों के बायबैक को मंजूरी दी है। यह कंपनी की 31 मार्च 2024 तक पेड अप इक्विटी शेयर कैपिटल का 1.64 प्रतिशत है। बायबैक 1400 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर किया जाएगा। कुल बायबैक 301 करोड़ रुपये तक का रहेगा।

18 जून को सुबह गोदावरी पावर एंड इस्पात का शेयर बढ़त के साथ 1132 रुपये पर खुला। दिन में यह पिछले बंद भाव से 9.4 प्रतिशत तक चढ़ा और 1179.95 रुपये के हाई तक गया। यह शेयर का 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर है। कंपनी का मार्केट कैप 15100 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

सब्सिडियरी AFAL के राइट इश्यू में करेगी 21 करोड़ का निवेश

गोदावरी पावर एंड इस्पात ने शेयर बाजारों को यह भी बताया कि कंपनी के बोर्ड ने सब्सिडियरी कंपनी आलोक फेरो अलॉयज लिमिटेड (AFAL) के प्रस्तावित राइट इश्यू ऑफर में 21 करोड़ रुपये तक का निवेश करने का प्रस्ताव रखा है। AFAL का टर्नओवर वित्त वर्ष 2021-22 में 13465.31 लाख रुपये, 2022-23 में Rs.6911.68 लाख रुपये और 2023-24 में 9620.89 लाख रुपये रहा। AFAL में गोदावरी पावर एंड इस्पात की हिस्सेदारी 78.96 प्रतिशत या 37,79,220 शेयरों की है।

गोदावरी पावर एंड इस्पात छत्तीसगढ़ स्थित हीरा ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज की फ्लैगशिप कंपनी है। यह रायपुर में दो कैप्टिव लौह अयस्क खदानों, एक पेलेट प्लांट और एक वर्टिकल इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट का संचालन करती है। कंपनी लौह अयस्क खनन और लौह अयस्क पेलेट, स्पॉन्ज आयरन, स्टील बिलेट, वायर रॉड, एचबी वायर और फेरो एलॉय की मैन्युफैक्चरिंग में है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top