RattanIndia Power Ltd: रतनइंडिया पावर के शेयर लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयरों ने अपने निवेशकों को कम समय में तगड़ा रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर बीते शुक्रवार को 5% तक चढ़कर 18.84 रुपये पर बंद हुए थे। स्टॉक ने केवल 3 महीनों में लगभग 125 प्रतिशत का जबरदस्त रिटर्न दिया है। इस साल YTD में अब तक यह शेयर 105% तक का रिटर्न दिया है। सालभर में यह शेयर 360% तक चढ़ गया है। इस दौरान यह शेयर 4 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गया है।
कंपनी का कारोबार
रतनइंडिया पावर भारत की सबसे बड़ी निजी बिजली प्रोडक्शन कंपनियों में से एक है। इसकी भारत के महाराष्ट्र में अमरावती और नासिक (प्रत्येक स्थान पर 1,350 मेगावाट) में स्थित थर्मल पावर प्लांटों में 2,700 मेगावाट की स्थापित क्षमता है। रतनइंडिया पावर का वर्तमान मार्केट कैप 10,117.28 करोड़ रुपये है। कंपनी के शेयर का 52 वीक का हाई प्राइस 21.13 रुपये है और इसका 52 वीक का लो प्राइस 3.96 रुपये है।
मार्च तिमाही के नतीजे
रतनइंडिया पावर को मार्च, 2024 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 10,665.75 करोड़ रुपये रहा है। एकबारगी मिली आय से कंपनी बड़ा मुनाफा कमाने में कामयाब रही है। कंपनी को एक साल पहले की समान तिमाही में 483.19 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। तिमाही में कंपनी की कुल आय एक साल पहले के 988.64 करोड़ रुपये से बढ़कर 995.73 करोड़ रुपये हो गई। पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 8,896.75 रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष में उसे 1,869.85 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। वित्त वर्ष में कंपनी की कुल आय एक साल पहले के 3,559.36 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,704.78 करोड़ रुपये हो गई।