Uncategorized

FPI का बदला मूड, इस हफ्ते विदेशी निवेशकों ने शेयर बाजार में 11730 करोड़ रुपए डाले

 

FPI Inflow: घरेलू और वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख के बीच विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने 14 जून को समाप्त सप्ताह में भारतीय शेयर बाजारों में 11,730 करोड़ रुपए (1.4 अरब अमेरिकी डॉलर) का शुद्ध निवेश किया है. डिपॉजिटरी के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. इससे पिछले यानी तीन से सात जून के सप्ताह के दौरान FPI ने शेयरों से शुद्ध रूप से 14,794 करोड़ रुपए (1.77 अरब डॉलर) निकाले थे. ताजा निवेश के बाद इस महीने अबतक FPI की शेयरों से शुद्ध निकासी 3,064 करोड़ रुपए रही है.

बाजार में स्थिरता लौट रही है

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा, ‘‘जून के पहले सप्ताह में उतार-चढ़ाव के बाद बाजार में स्थिरता लौटी है.’’ मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट रिसर्च इंडिया के एसोसिएट निदेशक-प्रबंधक शोध हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘इस बार की सरकार सहयोगी दलों पर निर्भर है, लेकिन लगातार तीसरी बार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सत्ता में आने से नीतिगत सुधारों और आर्थिक वृद्धि के जारी रहने की उम्मीद बनी है.’’ उन्होंने कहा कि इसके अलावा वैश्विक मोर्चे पर अमेरिका में उम्मीद से कम मुद्रास्फीति के आंकड़ों ने भी इस साल दर कटौती की उम्मीद बढ़ा दी है.

मई में शेयर बाजार से FPI ने 25586 करोड़ की निकास की

इससे पहले मई में FPI ने चुनावी नतीजों से पहले शेयरों से 25,586 करोड़ रुपए निकाले थे. वहीं मॉरीशस के साथ भारत की कर संधि में बदलाव और अमेरिका में बॉन्ड प्रतिफल में निरंतर वृद्धि की चिंताओं के कारण अप्रैल में उन्होंने 8,700 करोड़ रुपए से अधिक की निकासी की थी. वहीं FPI ने मार्च में शेयरों में 35,098 करोड़ रुपए और फरवरी में 1,539 करोड़ रुपए का शुद्ध निवेश किया था, जबकि जनवरी में उन्होंने 25,743 करोड़ रुपए निकाले थे.

बॉन्ड बाजार में 5700 करोड़ अब तक जून में डाले

इस महीने 14 जून तक FPI ने ऋण या बॉन्ड बाजार में 5,700 करोड़ रुपए डाले हैं. कुल मिलाकर इस साल अबतक FPI शेयरों से शुद्ध रूप से 26,428 करोड़ रुपए निकाले चुके हैं. इस दौरान उन्होंने बॉन्ड बाजार में 59,373 करोड़ रुपए डाले हैं.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top