Uncategorized

9000% की तूफानी तेजी, 7 रुपये से 700 रुपये के पार पहुंचा यह मल्टीबैगर

 

कभी पेनी स्टॉक रहे लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी ने चार साल में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी के शेयर पिछले 4 साल में 7 रुपये से बढ़कर 700 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने इस अवधि में निवेशकों को 9000 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है। लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी (Lloyds Metals And Energy) के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 750 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 369 रुपये है।

4 साल में 1 लाख रुपये के बना दिए 98 लाख रुपये से ज्यादा
लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी (Lloyds Metals And Energy) के शेयर 5 जून 2020 को 7.32 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 14 जून 2024 को 723.80 रुपये पर बंद हुए हैं। लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी के शेयर पिछले 4 साल में 9813 पर्सेंट चढ़ गए हैं। अगर किसी इनवेस्टर ने 5 जून 2020 को लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में इन शेयरों की वैल्यू 98.87 लाख रुपये होती।

3 साल में शेयरों में 1900% से ज्यादा की तेजी
लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी के शेयरों में पिछले 3 साल में 1967 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 11 जून 2021 को 35.10 रुपये पर थे। लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी के शेयर 14 जून 2024 को 723.80 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले एक साल में लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी के शेयरों में 90 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। वहीं, इस साल अब तक कंपनी के शेयर 21 पर्सेंट चढ़े हैं। पिछले 6 महीने में लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी के शेयरों में 17 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है।

कंपनी का बिजनेस
लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी लिमिटेड भारत में स्पॉन्ज आयरन प्रॉडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग और सेल करती है। कंपनी स्पॉन्ज आयरन और और माइनिंग इन 3 सेगमेंट्स में ऑपरेट करती है। कंपनी डायरेक्ट स्पॉन्ज आयरन और बाय-प्रॉडक्ट्स भी ऑफर करती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top