Defence Stock: केंद्र में एक बार फिर नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार बनी है। मोदी सरकार की वापसी के बाद इन सेक्टर्स पर नजर बनाए रखने की जरूरत है उसमें डिफेंस एक है। पिछले हफ्ते कई डिफेंस कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली थी। आइए एक-एक करते जानते हैं इन डिफेंस कंपनियों के शेयरों और उनके प्रदर्शन के विषय में –
1- पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज
मौजूदा समय में इस कंपनी के शेयरों का भाव 1157 रुपये है। कंपनी के शेयरों में पिछले हफ्ते 28 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली थी। कंपनी का 52 वीक हाई 1157 रुपये और 52 वीक लो लेवल 552 रुपये है। बता दें, इस कंपनी के शेयरों की कीमतों में एक साल में 108 प्रतिशत की तेजी आई है।
2- मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स
इस डिफेंस कंपनी के शेयरों का भाव 1 हफ्ते में 23 प्रतिशत बढ़ा है। कंपनी के शेयर शुक्रवार को 3989 रुपये के स्तर पर पहुंच गए थे। बाजार बंद होने के समय पर कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 3874.65 रुपये था। बीते एक साल में इस डिफेंस कंपनी के शेयरों का भाव 267 प्रतिशत बढ़ा है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 3989 रुपये और 52 वीक लो लेवल 1027 रुपये है।
3- गार्डेन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (Garden Reach Shipbuilders)
इस स्टॉक का भाव 1627.85 रुपये है। बीते हफ्ते कंपनी के शेयरों का भाव 20 प्रतिशत बढ़ा था। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 1687 रुपये और 52 वीक लो लेवल 543 रुपये है। बता दें, बीते एक साल में कंपनी के शेयरों का भाव 196 प्रतिशत बढ़ा है।
4- अस्त्र माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स
शेयर बाजार में इस कंपनी का भाव 965 रुपये प्रति शेयर है। बीते हफ्ते कंपनी के शेयरों की कीमतों में 20 प्रतिशत की तेजी आई है। बता दें, बाजार में कंपनी का 52 वीक हाई 980 रुपये और 52 वीक लो लेवल 342 रुपये है। पिछले एक साल में Astra Microwave के शेयरों में 176 प्रतिशत की तेजी आई है।
5- बीईएमएल
इस डिफेंस स्टॉक ने बीते हफ्ते पोजीशनल निवेशकों को 19 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। कंपनी का मौजूदा शेयर प्राइस 4722.20 रुपये है। कंपनी का 52 वीक हाई 4779.55 रुपये और 52 वीक लो लेवल 1500 रुपये है। बता दें, पिछले एक साल में इस स्टॉक का भाव 200 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है।