अगर आप IPO में दांव लगाकर बंपर मुनाफा कमाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद भारी उतार-चढ़ाव का सामना करने वाला शेयर बाजार अब कुछ हद तक स्थिर हो गया है। इसी क्रम में अब अगले हप्ते 3 नया IPO मार्केट में आने वाला है। इनमें डीईई पाइपिंग सिस्टम्स, आसान लोन्स और स्टेनली लाइफस्टाइल्स के IPO शामिल हैं। तीनों IPO से जुटाई जाने वाली कुल राशि 1,000 करोड़ रुपये से अधिक है। आइए जानते हैं इन IPO के बारे में विस्तार से।
DEE Piping Systems IPO
डीईई पाइपिंग सिस्टम्स (DEE Piping Systems) का IPO 418.01 करोड़ रुपये का बुक-बिल्ट इश्यू है। इसमें 325 करोड़ रुपये के 1.6 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू और 93.01 करोड़ रुपये के कुल 46 लाख शेयरों का ऑफर फोर सेल शामिल है। डीईई पाइपिंग सिस्टम्स IPO, 19 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 21 जून को बंद होगा। IPO को BSE और NSE पर लिस्ट किया जाएगा जिसकी संभावित लिस्टिंग बुधवार, 26 जून है। डीईई पाइपिंग सिस्टम्स IPO के लिए प्राइस बैंड 193 रुपये से 203 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया गया है।
Aasaan Loans IPO
आसान लोन (Aasaan Loans) 132 करोड़ रुपये जुटाने के लिए IPO लॉन्च कर रहा है। इस इश्यू में पूरी तरह से 1.1 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है। आसान लोन IPO 19 जून से 21 जून, 2024 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। इस IPO को BSE और NSE पर लिस्ट किया जाएगा जिसकी संभावित लिस्टिंग बुधवार, 26 जून है। बता दें कि आसान लोन IPO का प्राइस बैड 114 रुपये से 120 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया गया है।
Stanley Lifestyles IPO
स्टेनली लाइफस्टाइल लिमिटेड 537.02 करोड़ रुपये का IPO लॉन्च कर रहा है। इस IPO में 200 करोड़ रुपये के कुल 54 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू और 337.02 करोड़ रुपये के कुल 91 लाख शेयरों का ऑफर फोर सेल शामिल है। स्टेनली लाइफस्टाइल IPO के लिए सब्सक्रिप्शन 21 जून से शुरू होकर 25 जून, 2024 तक खुला रहेगा। इस IPO को BSE और NSE, दोनों पर लिस्ट किया जाएगा जिसकी संभावित लिस्टिंग तिथि 28 जून तय की गई है। वहीं, IPO का प्राइस बैंड 351 रुपये से 369 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया गया है।