Business

फ्लिपकार्ट फाउंडर के फिनटेक ऐप Navi ने पिछले दो महीने में 10 गुना ग्रोथ हासिल की

सचिन बंसल के फिनेटक और लेंडिंग ऐप नवी ( Navi) ने पिछले दो महीनों में अपने UPI पेमेंट्स में 10 गुना बढ़ोतरी की है। कंपनी को मिले शानदार कैशबैक रिवॉर्ड से UPI पेमेंट ग्रोथ में मदद मिली है। मई में नवी का तकरीबन 3 करोड़ UPI ट्रांजैक्शन रहा, जबकि मार्च में यह आंकड़ा 30 लाख ट्रांजैक्शन था। अप्रैल में कंपनी का ट्रांजैक्शन 1.5 करोड़ था।

मार्च में नवी ऐप 27वें स्थान पर था और इसके बाद ट्रांजैक्शन में हुई अचानक बढ़ोतरी के बाद यह मई में UPI ऐप की रैंकिंग के मामले में 11वें स्थान पर पहुंच गया। अगर बैंकों के ऐप को UPI रैंकिंग में शामिल नहीं किया जाए, तो नवी पहले ही सातवीं पोजिशन में था। हालांकि, फ्लिपकार्ट के फाउंडर सचिन बंसल का यह ऐप मैसेजिंग ऐप वाट्सऐप पे (WhatsApp Pay) से पीछे है। मई में इसका ट्रांजैक्शन 3.6 करोड़ रहा।

दिलचस्प बात यह है कि 7वीं पोजिशन पर मौजूद इस ऐप की UPI इकोसिस्टम में महज 0.2 पर्सेंट हिस्सेदारी है। इस सेगमेंट के दो प्रमुख खिलाड़ी- फोनपे (PhonePe) और गूगल पे (Google Pay) का मार्केट शेयर इस इकोसिस्टम में 87 पर्सेंट है, जबकि पेटीएम (Paytm) की हिस्सेदारी 8 पर्सेंट से ज्यादा है। बाकी 5 पर्सेंट में अन्य प्रमुख 70 UPI ऐप का हिस्सा शामिल है।

नवी ऐसे कुछ UPI ऐप में शामिल है, जो रेगुलर UPI पेमेंट्स के लिए कस्टमर को इंसेंटिव दे रहा है। हालांकि, पिछले कुछ साल में ज्यादातर ऐप ने अपने कैशबैक को काफी हद तक कम किया है। नवी ऐप इंस्टैंट पर्सनल लोन, होम लोन, बिल पेमेंट, इंश्योरेंस, डिजिटल गोल्ड और म्यूचुअल फंड की सुविधा उपलब्ध कराता है। कुणाल शाह का क्रेड उन UPI ऐप में शामिल है, जो अभी भी कैशबैक ऑफर कर रहा है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top