बीते शुक्रवार को ब्यूटी और पर्सनल केयर फर्म नायका (Nykaa) की पैरेंट कंपनी- FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स के शेयर को खरीदने की लूट मच गई। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यह शेयर 2.43% उछाल के साथ 170.95 रुपये पर पहुंच गया। ट्रेडिंग के दौरान शेयर की कीमत 175.15 रुपये तक गई। 10 जनवरी 2024 को शेयर की कीमत 195.40 रुपये तक गई थी, जो इसके 52 हफ्ते का हाई भी है। वहीं, अगस्त 2023 में इस शेयर की कीमत 130 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। पिछले 12 महीनों में स्टॉक में लगभग 20% की बढ़ोतरी हुई है।
एक्सपर्ट की राय
ब्रोकरेज LKP सिक्योरिटीज के कुणाल शाह का कहना है कि नायका का शेयर 200 रुपये तक जा सकता है। इस शेयर के लिए स्टॉप लॉस 160 रुपये दिया है। वहीं टारगेट प्राइस का रेंज 180-200 रुपये है। ब्रोकरेज ने कहा कि यह शेयर लंबी अवधि के चार्ट पर बॉटम फॉर्मेशन के शुरुआती संकेत दिखा रहा है। यह वॉल्यूम-आधारित खरीदारी से प्रमाणित है। डेली चार्ट पर गिरती ट्रेंडलाइन से ब्रेकआउट के कगार पर है, जो आगे चलकर स्पीड में तेजी लाएगा। इस बीच, नायका ने अपने कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना (ईसॉप) के तहत 4,73,138 इक्विटी शेयर अलॉट किए हैं। इन शेयरों को 1 रुपये के फेस वैल्यू पर अलॉट किए गए हैं। नए आवंटित शेयरों का मूल्य लगभग 8.08 करोड़ रुपये है।
फ्यूचर को लेकर उम्मीद
नायका के मुताबिक उसका FY28 मार्जिन वित्तीय वर्ष 2024 में 25.5% के अनुरूप देखा जा रहा है। फैशन सेगमेंट में नायका अगले तीन वर्षों में शुद्ध बिक्री मूल्यों में 2.5-3 गुना11 वृद्धि की उम्मीद कर रही है। कंपनी अगले तीन वर्षों में ग्रॉस मार्जिन में लगभग 150 – 200 आधार अंक का सुधार देख रही है और 1300-1600 आधार अंक EBITDA मार्जिन सुधार का लक्ष्य भी रख रही है। नायका द्वारा बेचे जाने वाले वैश्विक ब्रांडों के लिए कंपनी को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2028 तक कारोबार मौजूदा स्तर से तीन गुना हो जाएगा।
कब आया आईपीओ
नायका ने 2021 में ₹1125 के आईपीओ मूल्य पर शेयर बाजार में अपनी शुरुआत की थी। इस आईपीओ की लिस्टिंग डबल प्राइस पर हुई। हालांकि, बाद में कंपनी ने बोनस शेयर बांटे, जिसके बाद शेयर की कीमत बेहद सस्ती हो गई।