अडाणी ग्रुप के चेयरपर्सन गौतम अडाणी (फाइल फोटो)
अडाणी ग्रुप के प्रमोटर गौतम अडाणी ने ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है। गौतम अडाणी ने सितंबर 2023 से अब तक ओपन मार्केट से अडाणी एंटरप्राइजेज की 2% से भी ज्यादा हिस्सेदारी खरीदी है।
अडाणी एंटरप्राइजेज ने शुक्रवार (14 जून) को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी है। कंपनी ने बताया कि अडाणी ग्रुप के प्रमोटर्स और उससे जुड़ी कंपनियों ने ओपन मार्केट के जरिए अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में खरीदारी की है।
प्रमोटर ग्रुप की हिस्सेदारी 2.02% बढ़कर 73.95% हुई
इस अधिग्रहण से पहले कंपनी में प्रमोटर ग्रुप की कुल वोटिंग कैपिटल या वोटिंग राइट्स वाले शेयर की हिस्सेदारी 71.95% थी, जो ओपन मार्केट में हुई खरीदारी के बाद 2.02% बढ़कर 73.95% हो गई है। अडाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में 4 जून को 25% तक की गिरावट देखने को मिली थी, जबकि इससे पिछले कुछ सेशन में इसमें काफी तेजी देखी गई थी।
अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में इस साल अब तक 12% की बढ़ोतरी हुई है। जनवरी 2023 में हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली थी। हालांकि, मई 2024 तक कंपनियों में इस गिरावट की पूरी रिकवरी हो चुकी थी।
कंपनी का शेयर 1.37% बढ़कर 3,269 रुपए पर बंद हुआ
कंपनी का शेयर आज 1.37% बढ़कर 3,269 रुपए पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप भी 3.72 लाख करोड़ रुपए हो गया है। बीते एक महीने में कंपनी का शेयर 7% से ज्यादा चढ़ा है। वहीं पिछले छह महीने में इसका शेयर 9% बढ़ा है। बीते एक साल में इसने निवेशकों को 33.04% रिटर्न दिया है।
कंपनी का चौथी-तिमाही में मुनाफा 38% घटा
अडाणी एंटरप्राइजेज ने 2 मई को Q4FY24 यानी फाइनेंशियल ईयर 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट यानी शुद्ध मुनाफा सालाना आधार (YoY) पर 38% घटकर ₹450.58 करोड़ रहा।
पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा ₹722.48 करोड़ रहा था। वहीं पिछली तिमाही (Q3FY24) में यह ₹1,888.45 करोड़ रहा था। यानी तिमाही आधार (QoQ) पर कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 76.14% घटा है।
कंपनी ने 1.3 रुपए का लाभांश देने का किया ऐलान
रिजल्ट के साथ ही अडाणी एंटरप्राइजेज के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने अपने निवेशकों को प्रति शेयर 1.3 रुपए का डिवेडेंड, यानी लाभांश देने की भी मंजूरी दी है। कंपनियां अपने शेयरधारकों को मुनाफे का कुछ हिस्सा देती हैं, उसे डिविडेंड कहते हैं।
कंपनी का रेवेन्यू बढ़कर ₹29,180 करोड़ रहा
ऑपरेशंस से चौथी तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू (आय) सालाना आधार पर 0.81% बढ़कर ₹29,180.02 करोड़ रुपए रहा। पिछले फाइनेंशियल ईयर की इसी अवधि में ये ₹28,943.84 करोड़ रुपए रहा था।
पिछली तिमाही (Q3FY24) में कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू ₹25,050.23 करोड़ रहा था। यानी तिमाही आधार (QoQ) पर कंपनी का रेवेन्यू 13.45% घटा है।
पूरे वित्त वर्ष में मुनाफे में 32% की बढ़ोतरी
पूरे वित्त वर्ष में कंपनी के कंसॉलिडेटेड मुनाफे में 32% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। FY24 में कंपनी का कंसॉलिडेटेड मुनाफा 3,240.78 करोड़ रुपए रहा है। पिछले वित्त वर्ष यानी FY23 में अडाणी एंटरप्राइजेज का मुनाफा 2,472.94 करोड़ रुपए रहा था।
1988 में अडाणी एंटरप्राइजेज की स्थापना हुई थी
अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड अडाणी ग्रुप की कंपनियों का एक हिस्सा है। 1988 में गौतम अडाणी ने एंटरप्राजेज की स्थापना की थी। कंपनी के चेयरमैन गौतम अडाणी, मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश अडाणी और CEO विनय प्रकाश हैं।
कंपनी एनर्जी और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर काम करती है। अडाणी एंटरप्राइजेज देश का सबसे बड़ बिजनेस इनक्यूबेटर है। यह कंपनी एनर्जी एंड यूटिलिटी, ट्रांसपोर्टेशन एंड लॉजिस्टिक्स, कंज्यूमर गुड्स और प्राइमरी इंडस्ट्री के क्षेत्र में काम करती है।