पेनी स्टॉक Hardwyn India के शेयरों की कीमतों में पिछले कुछ सालों के दौरान तेजी देखने को मिली है। जून 2019 में कंपनी के शेयरों का भाव 0.50 रुपये था। तब से अबतक कंपनी के शेयरों की कीमतों में 6592 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। शुक्रवार को कंपनी के शेयर बीएसई में 4.98 प्रतिशत की तेजी के बाद 33.49 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस पेनी स्टॉक के विषय में –
944% का दमदार रिटर्न दे चुका है स्टॉक
2021 से अबतक इस पेनी स्टॉक की कीमतों में 944 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। तब कंपनी के शेयरों का भाव 3.17 रुपये था। हालांकि, पिछले एक साल में स्टॉक का भाव 37 प्रतिशत टूट चुका है। वहीं, इस साल अबतक कंपनी के शेयरों का भाव 18 प्रतिशत गिरा है। इस साल के 6 महीने में 4 महीने कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है।
जून के महीने में अबतक Hardwyn India के शेयरों में 16 प्रतिशत की तेजी आई है। इसी के साथ पिछले 4 महीनों से चली आ रही गिरावट पर अब ब्रेक लग गया है। मई में यह पेनी स्टॉक 5 प्रतिशत, अप्रैल में 9 प्रतिशत, मार्च में 24 प्रतिशत और फरवरी में 1 प्रतिशत टूटा था। हालांकि, साल की शुरुआत अच्छी हुई थी। जनवरी 2024 में पोजीशनल निवेशकों को 9 प्रतिशत का लाभ मिला था।
15 जनवरी 2024 को कंपनी के शेयर 51.77 रुपये के रिकॉर्ड हाईपर था। वहीं, 5 जून 2024 को कंपनी के शेयर 26.10 रुपये के रिकॉर्ड लो पर थे। मौजूदा समय में शेयर रिकॉर्ड हाई से 35 प्रतिशत की गिरावट पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं, 52 वीक लो लेवल की तुलना में यह स्टॉक 28 प्रतिशत की बढ़ोतरी हासिल कर चुका है।
कंपनी का तिमाही बहिखाता कितना मजबूत?
मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 3.29 करोड़ रुपये रहा था। जोकि पिछले साल के मुकाबले 12 प्रतिशत कम है। बता दें, एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 3.73 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था।