अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो टाटा ग्रुप की कंपनी Trent के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। दरअसल, ब्रोकरेज फर्म इस स्टॉक पर बुलिश नजर आ रहे हैं। आज 13 जून को कंपनी के शेयरों में 0.12 फीसदी की मामूली गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 5020.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप 1.78 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 5,165.05 रुपये और 52-वीक लो 1,657.25 रुपये है।
कितना है Trent का टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने Trent के शेयरों में तेजी की उम्मीद जताई है। ब्रोकरेज ने 12 जून 2024 की अपनी रिसर्च रिपोर्ट में स्टॉक को Buy रेटिंग दी है और 5500 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों में करीब 10 फीसदी की तेजी आ सकती है
कैसे रहे Trent के तिमाही नतीजे
मार्च 2024 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 522 प्रतिशत के उछाल के साथ 654.28 करोड़ रुपये रहा। मार्च 2023 तिमाही में यह 105.13 करोड़ रुपये था। कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा मार्च 2024 तिमाही में 1484 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि के साथ 712.09 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 44.95 करोड़ रुपये था।
मार्च 2024 तिमाही में ट्रेंट का स्टैंडअलोन बेसिस पर ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर 53 प्रतिशत बढ़कर 3,186.93 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मार्च 2023 तिमाही में यह रेवेन्यू 2,077.21 करोड़ रुपये था। कंपनी के स्टैंडअलोन रेवेन्यू में अब ब्यूटी एंड पर्सनल केयर, इनरवियर और फुटवियर समेत उभरती कैटेगरीज का 20 प्रतिशत से ज्यादा योगदान है।
पूरे वित्त वर्ष 2024 में ट्रेंट का स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा बढ़कर 1,435.82 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2023 में 554.57 करोड़ रुपये था। कंसोलिडेटेड बेसिस पर कंपनी का मुनाफा बढ़कर 1,477.46 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 393.63 करोड़ रुपये था। बयान में कहा गया कि 31 मार्च 2024 तक ट्रेंट के स्टोर पोटफोलियो में 232 वेस्टसाइड, 545 जूडियो और अन्य लाइफस्टाइल कॉन्सेप्ट के तहत 34 स्टोर थे। कंपनी ने मार्च 2024 तिमाही के दौरान 25 नए शहरों समेत 65 शहरों में 12 वेस्टसाइड और 86 जूडियो स्टोर खोले।
कैसा रहा है Trent के शेयरों का प्रदर्शन
पिछले 6 महीने में Trent के शेयरों में 69 फीसदी की तेजी आई है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 68 फीसदी भाग चुके हैं। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 195 फीसदी का तगड़ा मुनाफा हुआ है। इतना ही नहीं, पिछले 4 सालों में इसने अपने निवेशकों को 880 फीसदी शानदार मुनाफा कराया है।