सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने कारोबार बढ़ाने के लिए बॉन्ड के जरिए 10 करोड़ अमेरिकी डॉलर (करीब 830 करोड़ रुपये) जुटाए हैं। 14 जून को बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि यह राशि सीनियर अनसिक्योर्ड फ्लोटिंग रेट नोट्स के जरिए जुटाई गई है। इनका मैच्योरिटी पीरियड 3 साल है। भारतीय स्टेट बैंक का कहना है कि ये बॉन्ड 20 जून, 2024 तक उसकी लंदन शाखा के जरिए जारी किए जाएंगे। कूपन रेट SOFR (secured overnight financing rate)+95 bps सालाना है, जिसका भुगतान एरियर्स में तिमाही आधार पर किया जाएगा।
14 जून को भारतीय स्टेट बैंक का शेयर लगभग फ्लैट रहकर लाल निशान में बंद हुआ। बीएसई पर शेयर सुबह बढ़त के साथ 844 रुपये पर खुला। दिन में इसने 849.75 रुपये का हाई और 835.90 रुपये का लो दर्ज किया। ट्रेडिंग बंद होने पर शेयर 0.44 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 840.20 रुपये पर सेटल हुआ।
एक साल में SBI शेयर 46% चढ़ा
बैंक का मार्केट कैप 7.49 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 912.10 रुपये और निचला स्तर 543.15 रुपये है। पिछले एक साल में शेयर की कीमत करीब 46 प्रतिशत चढ़ी है। मार्च 2024 के आखिर तक SBI में सरकार के पास 57.54 प्रतिशत हिस्सेदारी और पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 42.46 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
Q4 में मुनाफा 18% बढ़ा
जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में SBI का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 18.18 प्रतिशत बढ़कर 21,384.15 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 18,093.84 करोड़ रुपये था। स्टैंडअलोन बेसिस पर मुनाफा बढ़कर 20,698.35 करोड़ रुपये रहा, जो मार्च 2023 तिमाही में 16,694.51 करोड़ रुपये था। मार्च 2024 तिमाही में बैंक की कुल आय सालाना आधार पर बढ़कर 1.28 लाख करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 1.06 लाख करोड़ रुपये थी। वित्त वर्ष 2024 में भारतीय स्टेट बैंक का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 20.55 प्रतिशत बढ़कर 67,084.67 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2023 में यह 55,648.17 करोड़ रुपये था।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।