Markets

GMR एयरपोर्ट्स में जैफरीज ने दूसरे निवेश का पैसा काटकर किया निवेश, जानिए स्टॉक में क्या चल रहा है

बाजार का फोकस इन दिनों GMR एयरपोर्ट्स पर है। जैफरीज ने अपने इंडिया लॉन्ग-ओनली पोर्टफोलियो (India Long-Only) में शेयर को 4 फीसदी वेटेज के साथ डाला है। इस शेयर में क्या चल रहा है ये बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि विदेशी ब्रोकरेज हाउस जैफरीज GMR एयरपोर्ट्स पर बुलिश है। जेफरीज ने इस स्टॉक को India Long-Only पोर्टफोलियो में डाला है। उसने 4 फीसदी वेटेज के साथ GMR एयरपोर्ट्स में निवेश किया है।

ब्रोकरेज ने दूसरे निवेश का पैसा काटकर GMR एयरपोर्ट्स में निवेश किया है। जेफरीजी में ICICI बैंक और HDFC बैंक में 1 फीसदी निवेश घटाया है। एक्जिम बैंक में भी 2 फीसदी निवेश घटाया है।

जैफरीज के क्रिस्टोफर वुड्स GMR एयरपोर्ट्स पर बुलिश हैं। जेफरीज ने एशिया एक्स-जापान लॉन्ग-ओनली (Asia Ex-Japan Long-Only) पोर्टफोलियो में GMR एयरपोर्ट्स को डाला है। HDFC बैंक का निवेश घटाकर GMR एयरपोर्ट्स में निवेश किया गया है। इस बीच NCLT ने GMR एयरपोर्ट्स और GMR इंफ्रा के मर्जर को मंजूरी दे दी है। मर्जर धीरे-धीरे पूरा होगा और GMR इंफ्रा लिस्टेड कंपनी रहेगी।

फोकस में GMR एयरपोर्ट

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि दिल्ली और हैदराबाद एयरपोर्ट विस्तार योजना से कंपनी को फायदा होगा। विस्तार योजना से ट्रैफिक ग्रोथ और non-aero आय ग्रोथ बढ़ेगी। कंपनी ने दिल्ली एयरपोर्ट के लिए नए टैरिफ का आवेदन किया है। वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही तक नया टैरिफ लागू होने की संभवना है। नया टैरिफ लागू होने पर फ्री-कैश बढ़ने की संभावना है। चौथी तिमाही के दौरान तिमाही आधार पर नेट डेट बढ़ा है। हैदराबाद एयरपोर्ट में हिस्सेदारी बढ़ाने से नेट डेट बढ़ा है।

कैसी रही स्टॉक की चाल

GMR एयरपोर्ट की चाल पर नजर डालें तो ये शेयर एनएसई पर 3 बजे के आसपास 2.02 रुपए यानी 2.20 फीसदी की बढ़त के साथ 93.75 रुपए पर दिख रहा है। आज का इसका दिन का हाई 94.55 रुपए और दिन का लो 91.76 रुपए है। स्टॉक का वॉल्यूम 82,066,402 शेयर और मार्केट कैप 56,593 करोड़ रुपए है। स्टॉक ने 1 हफ्ते में 8.19 फीसदी, 1 महीने में 12.50 फीसदी और 1 साल में 118 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं, 3 साल में इसने 250.84 फीसदी रिटर्न दिया है।

डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top